scorecardresearch
 
Advertisement

KK Death News Live Updates: घर पहुंचा केके का पार्थिव शरीर, सदमे में पत्नी और बच्चे, आज होगा अंतिम संस्कार

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जून 2022, 7:33 AM IST

देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें सिंगर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. कोलकाता में जब सिंगर एक कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, तब वहां उमड़ी भीड़ के कारण उन्हें घबराहट महसूस होने लगी थी. पसीने से तरबतर हुए सिंगर को होटल के कमरे में ले जाया गया. जब हालत में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें अस्तपाल लेकर जाया गया. रास्ते में ही सिंगर ने दम तोड़ दिया था. कोलकाता से केके का पार्थिव शरीर मुंबई लेकर आया गया है. गुरुवार को इनका अंतिम संस्कार होगा. नीचे खबर में जानें कब क्या हुआ...

केके केके

देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें सिंगर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. कोलकाता में जब सिंगर एक कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, तब वहां उमड़ी भीड़ के कारण उन्हें घबराहट महसूस होने लगी थी. पसीने से तरबतर हुए सिंगर को होटल के कमरे में ले जाया गया. जब हालत में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें अस्तपाल लेकर जाया गया. रास्ते में ही सिंगर ने दम तोड़ दिया था. कोलकाता से केके का पार्थिव शरीर मुंबई लेकर आया गया है. गुरुवार को इनका अंतिम संस्कार होगा. नीचे खबर में जानें कब क्या हुआ...

7:33 AM (2 वर्ष पहले)

KK ने जो कहा वह अगले ही पल सच हो गया!

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:21 PM (2 वर्ष पहले)

Black Eyed Events House कंपनी ने किया था केके का कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

केके का 31 मई को जो कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, उसका आयोजन Black Eyed Events House कंपनी ने किया था. वो कॉन्सर्ट गुरदास कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन के लिए रखा गया था जिसे तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद मैनेज करता है.

9:41 PM (2 वर्ष पहले)

घर पहुंचा केके का पार्थिव शरीर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सिंगर केके का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से घर पहुंच चुका है. कहा जा रहा है कि पत्नी और दोनों बच्चे घर पर पहुंचे हुए थे, जब केके का पार्थिव शरीर लाया गया. इस समय सिंगर के घर पर उनके फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा है. गुरुवार को सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

8:59 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई पहुंचा केके का शव

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कोलकाता से सिंगर केके का पार्थिव शरीर करीब 5:15 पर रवाना हुआ था. अब वह मुंबई पहुंच चुका है. कुछ ही देर में परिवार सिंगर के शव को घर लेकर जाएगा. कहा जा रहा है कि पूरी रात उन्हें आइस बॉक्स में रखा जाएगा. घर पर कई लोग मौजूद हैं और गुरुवार को होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुटे हुए हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई लोग केके के घर पर पहुंचे हुए हैं. 

Advertisement
8:29 PM (2 वर्ष पहले)

हार्ट अटैक से हुई केके की मौत- सूत्र

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सिंगर केके की मौत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कोलकाता पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें सिंगर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.

4:01 PM (2 वर्ष पहले)

गुरुवार को होगा केके का अंतिम संस्कार

Posted by :- Hansa Koranga

केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद अब सिंगर के शव को मुंबई ले जाया जाएगा. शाम 5.15 बजे की फ्लाइट से केके का परिवार सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना होगा. ये प्लाइट करीब 7.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.

 

3:57 PM (2 वर्ष पहले)

एआर रहमान ने जताया दुख

Posted by :- Hansa Koranga

केके के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने केके की मौत पर दुख जताया है. रहमान ने ट्वीट कर केके को याद करते हुए लिखा- डियर केके... क्या जल्दी थी दोस्त. आपके जैसे गिफ्टेड सिंगर्स और आर्टिस्ट ने जिंदगी को और ज्यादा सहने लायक बनाया.
 

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

केके के निधन से शॉक अक्षय

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अक्षय कुमार ने केके के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- केके ने मेरी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के लिए गाना गाया था जो मेरे दिल के बेहद करीब है. फिल्म के क्लाइमेक्स का वह गाना मैं अक्सर गुनगुनाता रहता हूं. परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

2:56 PM (2 वर्ष पहले)

हरिहरन ने जताया दुख

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हरिहरन ने केके के निधन पर शोक जताते हुए कहा- केके काफी प्राइवेट इंसान थे. मेरे लिए यह पर्सनल लॉस है. परिवार के लिए बेहद ही दुखद की गड़ी है. मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.

Advertisement
2:43 PM (2 वर्ष पहले)

सिंगर को दी जा रही सलामी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एसएसकेएम अस्पताल से केके का शव रबिंद्र सदन पहुंचा है. उनके कॉफिन को कोलकाता पुलिस जवान ने कैरी किया है. यहां उन्हें सलामी दी जा रही है. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केके के परिवार के साथ मौजूद रहीं. केके को अंतिम विदाई देने सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रियो भी पहुंचे हैं.

केके को श्रद्धांजलि दी गई
2:40 PM (2 वर्ष पहले)

अंतिम विदाई देने पहुंचा परिवार

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सिंगर केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार कोलकाता में हैं. नम आंखों के साथ सिंगर केके के परिवार ने अंतिम दर्शन किए हैं. साथ ही सिंगर को परिवार की मौजूदगी में सलामी दी जा रही है. इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची हैं.

1:27 PM (2 वर्ष पहले)

केके को गन सैल्यूट दिया जाएगा

Posted by :- Hansa Koranga

सीएम ममता बनर्जी ने कहा- पोस्टमार्टम में समय लगेगा. सिंगर को गन सैल्यूट दिया जाएगा लेकिन अभी इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. वे 5.45 बजे की फ्लाइट के निकलेंगे. ममता बनर्जी गम सैल्यूट के लिए रबींद्र सदन जा रही हैं. पहले गन सैल्यूट एयरपोर्ट पर होने की बात कही जा रही थी. 

 

 

 

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

बिछड़े सभी बारी बारी, बोले विशाल भारद्वाज

Posted by :- Hansa Koranga

फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने केके के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- मेरा छोटा भैय्या. हम  साथ आए थे दिल्ली से. हमारा पहला ब्रेक  पहली फिल्म पहली कामयाबी एक साथ- माचिस (छोड़ आए हम वो गलियां. केके ने लता जी  के गाने पानी पानी रे में दूसरा म्यूजिक गाया था.) अनगिनत लम्हें...अगिनत यादें. बेपनाह  दर्द... बिछड़े सभी बारी बारी.

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी केके की मौत

Posted by :- Neha Farheen

सिंगर केके की मौत पर अस्पताल के सूत्रों से लेटेस्ट अपडेट मिली है. जानकारी के मुताबिक, केके को जब हॉस्पिटल लाया गया, तो उनमें कोई लक्षण नहीं दिखे थे. उनकी धड़कन रुक चुकी थी. केके की जब ECG की गई तो उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. इसलिए अस्पताल सिंगर की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कोई टेस्ट नहीं कर पाया था.

Advertisement
12:37 PM (2 वर्ष पहले)

कंसर्ट में ये क्या बोल गए थे केके?

Posted by :- Hansa Koranga

केके के कोलकाता कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है जो चौंका रहा है. वीडियो में सिंगर रोमांटिक गाना आंखों में तेरी...गाना गा रहे हैं. गाते गाते वे ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ माइक कर उन्हें गाने को कहते हैं. फिर मस्ती भरे अंदाज में केके कहते हैं- हाय मर जाऊं यहीं पे. किसे पता था मजाक में कही गई ये बात अगले ही पल सच हो जाएगी.

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

केके के निधन से दुखी कपिल शर्मा

Posted by :- Hansa Koranga

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सिंगर केके के निधन पर अफसोस जताया है. कपिल ने इंस्टा पोस्ट में लिखा-  अभी कुछ समय पहले मुलाक़ात हुई थी, क्या ख़ूबसूरत शाम थी, पता नहीं था वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, दिल बहुत उदास है, ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दे, बाक़ी हमारे दिलों में तो आप हमेशा रहेंगे. अलविदा भाई 💔 ओम् शांति #KK 🙏

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

11:06 AM (2 वर्ष पहले)

पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया केके का शव

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके की असामान्य मौत का कारण जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम किया जाना है. सिंगर के परिवार से मंजूरी मिलने के बाद केके के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है. सिंगर के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से केके की मौत की वजह मालूम पड़ेगी.

 

 

11:01 AM (2 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने की केके की पत्नी से बात

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके की पत्नी ज्योति और बच्चे कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर की पत्नी से बात की. ममता बनर्जी ने ज्योति को अपनी संवेदनाएं दीं और केके के निधन पर दुख जताया. केके का निधन कोलकाता में 31 मई को हुआ है. वहां सिंगर कॉन्सर्ट अटेंड करने गए थे. किसे मालूम था ये उनकी जिंदगी का आखिरी कॉन्सर्ट होगा.

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

जहां केेके ठहरे थे उस होटल में पहुंचे जॉइंट कमिश्नर

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके की मौत के पीछे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. ऑडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़, अव्यवस्था के आरोप मैनेजमेंट पर लग रहे हैं. कोलकाता पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है. अब कोलकाता जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम), मुरलीधर शर्मा, उस होटल में पहुंचे हैं जहां केके ठहरे थे. केके कोलकाता के द ओबेरॉय ग्रैंड होटल में रुके थे. 

Advertisement
10:42 AM (2 वर्ष पहले)

ओवर क्राउडिंग की वजह से केके को हुई घुटन?

Posted by :- Hansa Koranga

केके की कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद तबीयत खराब होने लगी थी.  होटल में आकर हालात और बिगड़े फिर सिंगर का निधन हो गया. कॉन्सर्ट में  मौजूद चश्मदीद के मुताबिक, ऑडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी. हॉल की कैपेसिटी 2500-3000 लोगों की थी. लेकिन हॉल में मौजूद क्राउड इससे डबल था. हॉल में टिकट नहीं,पास के जरिए एंट्री हो रही थी. 

10:10 AM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता पहुंची केके की फैमिली

Posted by :- Neha Farheen

सिंगर केके की फैमिली कोलकाता पहुंच चुकी है. केके का शव अभी भी CMRI हॉस्पिटल में मौजूद है, जहां से सिंगर की डेड बॉडी को SSKM हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. 

 

10:03 AM (2 वर्ष पहले)

सलमान खान ने केके को किया याद

Posted by :- Neha Farheen

केके की मौत से सलमान खान को भी गहरा झटका लगा है. एक्टर ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर केके की याद में खास पोस्ट शेयर किया गया है. 

 

Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते रहे KK, कैसे स्टेज पर बिगड़ी तबीयत, देखें वीड‍ियो

9:59 AM (2 वर्ष पहले)

केके के निधन पर इमरान हाशमी ने जताया दुख

Posted by :- Neha Farheen

केके के निधन पर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने भी दुख जताया है. इमरान हाशमी ने लिखा- एक ऐसी आवाज और टैलेंट, जिसके जैसा कोई दूसरा नहीं था. उनके गाए हुए गानों पर काम करना हमेशा बहुत स्पेशल था. केके आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे और अपने गानों से हमेशा जिंदा रहेंगे.

9:40 AM (2 वर्ष पहले)

कमल हासन ने केके की मौत पर जताया दुख

Posted by :- Hansa Koranga

दिग्गज एक्टर कमल हासन ने केके की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने केके के परिवार को अपनी संवेदनाएं भेजी हैं. कमल हासन ने अपने ट्वीट में केके के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड होने की बात लिखी है.  

Advertisement
9:33 AM (2 वर्ष पहले)

केके की मौत का जिम्मेदार कौन?

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके के निधन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कोलकाता के मशहूर विवेकानंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में सिंगर का कॉन्सर्ट 31 मई को हुआ था. कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें केके काफी परेशान और असहज नजर आए, वे पसीना पोछ रहे थे, उन्हें गर्मी लग रही थी. कॉन्सर्ट की फुटेज में अव्यवस्था और खराब मैनेजमेंट साफ नजर आता है. आरोप है कि इस अव्यवस्था की वजह से भीड़ पर fire extinguisher स्प्रे किया गया था. केके की तबीयत खराब होने में इसे भी अहम वजह माना जा रहा है. कई सारे फैंस जिन्हें एंट्री पास नहीं मिला था वो बाहर लंबी कतार में दिखे मिले.

 

9:24 AM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता पहुंचा केके का परिवार

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके का कोलकाता में निधन हुआ है. 31 मई  की रात ये बुरी खबर सुनने को मिली. कोलकाता में केके का कंसर्ट था. कंसर्ट खत्म होने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और वे अस्पताल ले जाते वक्त अलविदा कह गए. केके का परिवार बुधवार सुबह कोलकाता पहुंच गया है. परिवार से अनुमति के बाद सिंगर का पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

9:15 AM (2 वर्ष पहले)

केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं सिंगर ऊषा

Posted by :- Hansa Koranga


केके के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके के निधन ने हर किसी को हैरान किया है. कोलकाता के अस्पताल में फिलहाल केके की डेड बॉडी रखी हुई है. केके के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल में जानी मानी सिंगर Usha Uthup पहुंची हैं. 

9:11 AM (2 वर्ष पहले)

केके के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया दुख

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके के निधन से पूरा देश स्तब्ध है. 53 साल की उम्र में जिस तरह से केके का आकस्मिक निधन हुआ है, इससे हर कोई  शॉक्ड है. कोलकाता में केके का कंसर्ट के बाद निधन हुआ. राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने सिंगर के निधन पर शोक जताया है. ममता बनर्जी ने लिखा कि वो सिंगर के अचानक निधन की खबर सुन दुखी हैं. उनके साथी बीती रात से अंतिम संस्कार और परिवार को हर जरूरी सपोर्ट मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं.

9:06 AM (2 वर्ष पहले)

सिंगर केके की मौत पर नेता ने उठाए सवाल

Posted by :- Hansa Koranga

नेता दिलीप घोष ने सिंगर केके के निधन को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कंसर्ट में भीड़ कपैसिटी से ज्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण केके की तबीयत बिगड़ी या नहीं. लोगों में सेलेब्स को लेकर एक्साइटमेंट होती है, प्रशासन का काम है सेलेब्रिटी को सुरक्षा दें. 

Advertisement
8:52 AM (2 वर्ष पहले)

कंसर्ट के दौरान केके को हो रही थी तकलीफ?

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे. कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर केके के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें वो परफॉर्मेंस के दौरान थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं. दूसरे एक वीडियो में केके को जल्दबाजी में ले जाया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं. 

8:04 AM (2 वर्ष पहले)

केके की मौत पर केस दर्ज

Posted by :- pallavi

बताया जा रहा है कि केके की मौत के मामले में केस दर्ज किया गया है. खबर थी कि कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था. कहा गया था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि पोस्टमोर्टम के बाद ही केके के निधन की असली वजह बताई जा सकती हैं. अब खबर है कि केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं.

8:01 AM (2 वर्ष पहले)

शंकर महादेवन ने किया ट्वीट

Posted by :- pallavi

शंकर महादेवन और रेखा भरदवाज ने 

7:55 AM (2 वर्ष पहले)

म्यूजिक इंडस्ट्री में छाया मातम

Posted by :- pallavi

विशाल डडलानी, हर्षदीप कौर, नीतू मोहन और श्रेया घोषाल ने केके के निधन पर शोक जताया है. सभी स्टार्स अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं.

7:50 AM (2 वर्ष पहले)

विवेक ओबेरॉय को नहीं हो रहा विश्वास

Posted by :- pallavi

दीया मिर्जा ने केके को बताया बेहतरीन इंसान. विवेक ओबेरॉय के लिए केके के जाने की खबर पर विश्वास करना मुश्किल.

Advertisement
7:45 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद ने जताया शोक

Posted by :- pallavi

पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर फरहान सईद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है. फरहान ने लिखा कि उनका दिल टूट गया है.

फरहान सईद की इंस्टा स्टोरी
7:40 AM (2 वर्ष पहले)

वायरल हो रहा केके का पोस्ट

Posted by :- pallavi

कोलकाता के अपने लाइव कॉन्सर्ट से केके ने अपनी फोटो को शेयर किया था. यही उनका आखिरी परफॉरमेंस और पोस्ट भी था. किसी ने नहीं सोचा था कि इसके बाद सिंगर की मधुर आवाज कभी सुनने को नहीं मिलेगी. अब यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KK (@kk_live_now)

7:36 AM (2 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह संग बॉलीवुड स्टार्स हैं दुखी

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, प्रोड्यूसर करण जौहर सहित कई सेलेब्स ने केके के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है. सभी का दिल टूट गया है.

रणवीर सिंह की इंस्टा स्टोरी
करण जौहर की इंस्टा स्टोरी
7:29 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने जताया शोक

Posted by :- pallavi

राहुल गांधी ने केके के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने केके को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे वर्सटाइल सिंगर बताया है.

7:25 AM (2 वर्ष पहले)

कैसे कृष्ण कुमार कुन्नथ से KK बने सिंगर? 

Posted by :- pallavi

एक शो में केके ने बताया था कि जब मैं दिल्ली में था तो लोग मुझे खुद केके बुलाते थे. मुंबई आया तो सोचा कृष्ण कुमार कर दूं. लेकिन मुंबई में सब यही बोलते कौन कृष्ण कुमार, वो जो दिल्ली से आया है केके. फिर सोचा क्यों दो नाम का कंफ्यूजन रखो. लोग जिस नाम से प्यार से बुलाते हैं वहीं नाम रख दो. बस यही से मैं केके हो गया.

Advertisement
7:20 AM (2 वर्ष पहले)

प्रीतम ने केके को किया याद

Posted by :- pallavi

आजतक के साथ बातचीत में प्रीतम ने केके को याद किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं होता. बता नहीं सकता कितना शॉक्ड हूं. प्रॉसेस ही नहीं कर पा रहा हूं. हमारी आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी. अब शायद वो हमारा आखिरी गाना बन गया, जब हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे. केके से कभी फोन पर ज्यादा बात नहीं हुई है. हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की है. उन दिनों मैं जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था. मुझे याद है 'अलविदा' मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे.'

7:15 AM (2 वर्ष पहले)

यकीन कर पाना हो रहा मुश्किल

Posted by :- pallavi

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के लिए केके के निधन की बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. 

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

अजय देवगन ने कहा ये लॉस पर्सनल है

Posted by :- pallavi

एक्टर अजय देवगन की कई फिल्मों के लिए केके ने गाने गाए थे. ऐसे में एक्टर का कहना है कि केके का जाना उनके लिए पर्सनल लॉस है. 

7:08 AM (2 वर्ष पहले)

केके के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Posted by :- pallavi

सिंगर केके के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने केके की सिंगिंग की तारीफ की और उनके परिवार को सांत्वनाएं दीं.

7:04 AM (2 वर्ष पहले)

नहीं रहे सिंगर केके

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का 53 साल की उम्र में के निधन हो गया है. केके के अचानक जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. केके के यूं अचानक जाने से उनके फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं. खबर है कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद वह गिर गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement