देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें सिंगर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. कोलकाता में जब सिंगर एक कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, तब वहां उमड़ी भीड़ के कारण उन्हें घबराहट महसूस होने लगी थी. पसीने से तरबतर हुए सिंगर को होटल के कमरे में ले जाया गया. जब हालत में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें अस्तपाल लेकर जाया गया. रास्ते में ही सिंगर ने दम तोड़ दिया था. कोलकाता से केके का पार्थिव शरीर मुंबई लेकर आया गया है. गुरुवार को इनका अंतिम संस्कार होगा. नीचे खबर में जानें कब क्या हुआ...
केके का 31 मई को जो कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, उसका आयोजन Black Eyed Events House कंपनी ने किया था. वो कॉन्सर्ट गुरदास कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन के लिए रखा गया था जिसे तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद मैनेज करता है.
सिंगर केके का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से घर पहुंच चुका है. कहा जा रहा है कि पत्नी और दोनों बच्चे घर पर पहुंचे हुए थे, जब केके का पार्थिव शरीर लाया गया. इस समय सिंगर के घर पर उनके फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा है. गुरुवार को सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कोलकाता से सिंगर केके का पार्थिव शरीर करीब 5:15 पर रवाना हुआ था. अब वह मुंबई पहुंच चुका है. कुछ ही देर में परिवार सिंगर के शव को घर लेकर जाएगा. कहा जा रहा है कि पूरी रात उन्हें आइस बॉक्स में रखा जाएगा. घर पर कई लोग मौजूद हैं और गुरुवार को होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुटे हुए हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई लोग केके के घर पर पहुंचे हुए हैं.
सिंगर केके की मौत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कोलकाता पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें सिंगर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.
केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद अब सिंगर के शव को मुंबई ले जाया जाएगा. शाम 5.15 बजे की फ्लाइट से केके का परिवार सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना होगा. ये प्लाइट करीब 7.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.
केके के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने केके की मौत पर दुख जताया है. रहमान ने ट्वीट कर केके को याद करते हुए लिखा- डियर केके... क्या जल्दी थी दोस्त. आपके जैसे गिफ्टेड सिंगर्स और आर्टिस्ट ने जिंदगी को और ज्यादा सहने लायक बनाया.
Dear KK ..what’s the hurry buddy ..gifted singers and artists like you made this life more bearable..#RIPKK
— A.R.Rahman (@arrahman) June 1, 2022
अक्षय कुमार ने केके के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- केके ने मेरी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के लिए गाना गाया था जो मेरे दिल के बेहद करीब है. फिल्म के क्लाइमेक्स का वह गाना मैं अक्सर गुनगुनाता रहता हूं. परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
हरिहरन ने केके के निधन पर शोक जताते हुए कहा- केके काफी प्राइवेट इंसान थे. मेरे लिए यह पर्सनल लॉस है. परिवार के लिए बेहद ही दुखद की गड़ी है. मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.
एसएसकेएम अस्पताल से केके का शव रबिंद्र सदन पहुंचा है. उनके कॉफिन को कोलकाता पुलिस जवान ने कैरी किया है. यहां उन्हें सलामी दी जा रही है. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केके के परिवार के साथ मौजूद रहीं. केके को अंतिम विदाई देने सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रियो भी पहुंचे हैं.
सिंगर केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार कोलकाता में हैं. नम आंखों के साथ सिंगर केके के परिवार ने अंतिम दर्शन किए हैं. साथ ही सिंगर को परिवार की मौजूदगी में सलामी दी जा रही है. इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा- पोस्टमार्टम में समय लगेगा. सिंगर को गन सैल्यूट दिया जाएगा लेकिन अभी इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. वे 5.45 बजे की फ्लाइट के निकलेंगे. ममता बनर्जी गम सैल्यूट के लिए रबींद्र सदन जा रही हैं. पहले गन सैल्यूट एयरपोर्ट पर होने की बात कही जा रही थी.
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने केके के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- मेरा छोटा भैय्या. हम साथ आए थे दिल्ली से. हमारा पहला ब्रेक पहली फिल्म पहली कामयाबी एक साथ- माचिस (छोड़ आए हम वो गलियां. केके ने लता जी के गाने पानी पानी रे में दूसरा म्यूजिक गाया था.) अनगिनत लम्हें...अगिनत यादें. बेपनाह दर्द... बिछड़े सभी बारी बारी.
Mera chhota Bhaiyaa.
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) June 1, 2022
Hum saath aaye thay dilli se. Humara pehla break pehli film pehli kaamyaabi ek saath- MAACHIS
(Chhodh aaye hum wo galiyan. He also sang the 2nd music in Lata ji’s pani pani re)
Anginat lamhe.. anginat yaadein..
Bepanah dard..
Bichhdey sabhee baari baari.. pic.twitter.com/gHrJHqpA9g
सिंगर केके की मौत पर अस्पताल के सूत्रों से लेटेस्ट अपडेट मिली है. जानकारी के मुताबिक, केके को जब हॉस्पिटल लाया गया, तो उनमें कोई लक्षण नहीं दिखे थे. उनकी धड़कन रुक चुकी थी. केके की जब ECG की गई तो उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. इसलिए अस्पताल सिंगर की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कोई टेस्ट नहीं कर पाया था.
केके के कोलकाता कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है जो चौंका रहा है. वीडियो में सिंगर रोमांटिक गाना आंखों में तेरी...गाना गा रहे हैं. गाते गाते वे ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ माइक कर उन्हें गाने को कहते हैं. फिर मस्ती भरे अंदाज में केके कहते हैं- हाय मर जाऊं यहीं पे. किसे पता था मजाक में कही गई ये बात अगले ही पल सच हो जाएगी.
Such dark jokes life can crack on mortals like us!
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) June 1, 2022
Deeply saddened by the news.
RIP KK🙏 https://t.co/O06ayd4iBz
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सिंगर केके के निधन पर अफसोस जताया है. कपिल ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- अभी कुछ समय पहले मुलाक़ात हुई थी, क्या ख़ूबसूरत शाम थी, पता नहीं था वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, दिल बहुत उदास है, ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दे, बाक़ी हमारे दिलों में तो आप हमेशा रहेंगे. अलविदा भाई 💔 ओम् शांति #KK 🙏
सिंगर केके की असामान्य मौत का कारण जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम किया जाना है. सिंगर के परिवार से मंजूरी मिलने के बाद केके के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है. सिंगर के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से केके की मौत की वजह मालूम पड़ेगी.
सिंगर केके की पत्नी ज्योति और बच्चे कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर की पत्नी से बात की. ममता बनर्जी ने ज्योति को अपनी संवेदनाएं दीं और केके के निधन पर दुख जताया. केके का निधन कोलकाता में 31 मई को हुआ है. वहां सिंगर कॉन्सर्ट अटेंड करने गए थे. किसे मालूम था ये उनकी जिंदगी का आखिरी कॉन्सर्ट होगा.
सिंगर केके की मौत के पीछे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. ऑडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़, अव्यवस्था के आरोप मैनेजमेंट पर लग रहे हैं. कोलकाता पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है. अब कोलकाता जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम), मुरलीधर शर्मा, उस होटल में पहुंचे हैं जहां केके ठहरे थे. केके कोलकाता के द ओबेरॉय ग्रैंड होटल में रुके थे.
केके की कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद तबीयत खराब होने लगी थी. होटल में आकर हालात और बिगड़े फिर सिंगर का निधन हो गया. कॉन्सर्ट में मौजूद चश्मदीद के मुताबिक, ऑडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी. हॉल की कैपेसिटी 2500-3000 लोगों की थी. लेकिन हॉल में मौजूद क्राउड इससे डबल था. हॉल में टिकट नहीं,पास के जरिए एंट्री हो रही थी.
सिंगर केके की फैमिली कोलकाता पहुंच चुकी है. केके का शव अभी भी CMRI हॉस्पिटल में मौजूद है, जहां से सिंगर की डेड बॉडी को SSKM हॉस्पिटल ले जाया जाएगा.
West Bengal | Family of singer #KK arrives in Kolkata. The singer passed away last night after a live performance in the city. His body is kept at CMRI hospital from where it will be taken to SSKM hospital. pic.twitter.com/F9kDmZDqz4
— ANI (@ANI) June 1, 2022
केके की मौत से सलमान खान को भी गहरा झटका लगा है. एक्टर ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर केके की याद में खास पोस्ट शेयर किया गया है.
The soulful voice that made us fall in love is no more!#RIPKK pic.twitter.com/L3VFWuhoF8
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) May 31, 2022
केके के निधन पर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने भी दुख जताया है. इमरान हाशमी ने लिखा- एक ऐसी आवाज और टैलेंट, जिसके जैसा कोई दूसरा नहीं था. उनके गाए हुए गानों पर काम करना हमेशा बहुत स्पेशल था. केके आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे और अपने गानों से हमेशा जिंदा रहेंगे.
A voice and talent like no other.. They don't make them like him anymore. Working on the songs he sang was always that much more special. You will always be in our hearts KK and live eternally through your songs. RIP Legend KK #ripkk pic.twitter.com/7UcYnx1WDy
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) June 1, 2022
दिग्गज एक्टर कमल हासन ने केके की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने केके के परिवार को अपनी संवेदनाएं भेजी हैं. कमल हासन ने अपने ट्वीट में केके के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड होने की बात लिखी है.
பன்மொழிகளிலும் பாடி ரசிகர்களை மகிழ்வித்த கேகே எனும் கிருஷ்ணகுமார் குன்னத் மாரடைப்பால் அகால மரணம் அடைந்த செய்தி அதிர்ச்சியளிக்கிறது. அவரை இழந்து வாடும் குடும்பத்தாருக்கும், நண்பர்களுக்கும், ரசிகர்களுக்கும் என் ஆறுதல்கள்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) June 1, 2022
सिंगर केके के निधन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कोलकाता के मशहूर विवेकानंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में सिंगर का कॉन्सर्ट 31 मई को हुआ था. कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें केके काफी परेशान और असहज नजर आए, वे पसीना पोछ रहे थे, उन्हें गर्मी लग रही थी. कॉन्सर्ट की फुटेज में अव्यवस्था और खराब मैनेजमेंट साफ नजर आता है. आरोप है कि इस अव्यवस्था की वजह से भीड़ पर fire extinguisher स्प्रे किया गया था. केके की तबीयत खराब होने में इसे भी अहम वजह माना जा रहा है. कई सारे फैंस जिन्हें एंट्री पास नहीं मिला था वो बाहर लंबी कतार में दिखे मिले.
सिंगर केके का कोलकाता में निधन हुआ है. 31 मई की रात ये बुरी खबर सुनने को मिली. कोलकाता में केके का कंसर्ट था. कंसर्ट खत्म होने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और वे अस्पताल ले जाते वक्त अलविदा कह गए. केके का परिवार बुधवार सुबह कोलकाता पहुंच गया है. परिवार से अनुमति के बाद सिंगर का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
केके के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके के निधन ने हर किसी को हैरान किया है. कोलकाता के अस्पताल में फिलहाल केके की डेड बॉडी रखी हुई है. केके के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल में जानी मानी सिंगर Usha Uthup पहुंची हैं.
सिंगर केके के निधन से पूरा देश स्तब्ध है. 53 साल की उम्र में जिस तरह से केके का आकस्मिक निधन हुआ है, इससे हर कोई शॉक्ड है. कोलकाता में केके का कंसर्ट के बाद निधन हुआ. राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने सिंगर के निधन पर शोक जताया है. ममता बनर्जी ने लिखा कि वो सिंगर के अचानक निधन की खबर सुन दुखी हैं. उनके साथी बीती रात से अंतिम संस्कार और परिवार को हर जरूरी सपोर्ट मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं.
The sudden and untimely demise of the Bollywood playback singer KK shocks and saddens us. My colleagues have been working from last night to ensure that all requisite support is given for necessary formalities, his rites and to his family now. My deep condolences.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 1, 2022
नेता दिलीप घोष ने सिंगर केके के निधन को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कंसर्ट में भीड़ कपैसिटी से ज्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण केके की तबीयत बिगड़ी या नहीं. लोगों में सेलेब्स को लेकर एक्साइटमेंट होती है, प्रशासन का काम है सेलेब्रिटी को सुरक्षा दें.
सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे. कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर केके के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें वो परफॉर्मेंस के दौरान थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं. दूसरे एक वीडियो में केके को जल्दबाजी में ले जाया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं.
Watch: KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video. Fans are complaining against the Nazrul Manch Authority along with the authority of both the college.#KK #KKLive #KKRIP #KKKolkata pic.twitter.com/j5zq3ruI19
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
#EXCLUSIVE
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
The very moment when playback singer KK was being taken back to hotel after he complained about his health condition. He has been declared brought dead by the doctors of CMRI. #KK #NewsToday #KKsinger #KKDies #kkdeath #SingerKK@ANI @MirrorNow @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/zX5A2ZPvTW
बताया जा रहा है कि केके की मौत के मामले में केस दर्ज किया गया है. खबर थी कि कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था. कहा गया था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि पोस्टमोर्टम के बाद ही केके के निधन की असली वजह बताई जा सकती हैं. अब खबर है कि केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
शंकर महादेवन और रेखा भरदवाज ने
Numb … devastated .. just can’t take this .. KK how could you just go like this .love you buddy …. Rest in peace . ‘ hum rahe ya na rahen yaad aayenge ye pal’
— Shankar Mahadevan (@Shankar_Live) May 31, 2022
I am numbed .. KK .. our KK .. simply cannot process it…
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) June 1, 2022
This is unfair .. Kk will miss your laughter vibrancy your songs n mostly you … forever..
विशाल डडलानी, हर्षदीप कौर, नीतू मोहन और श्रेया घोषाल ने केके के निधन पर शोक जताया है. सभी स्टार्स अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं.
The tears won't stop. What a guy he was. What a voice, what a heart, what a human being. #KK is FOREVER!!!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 31, 2022
Just can’t believe that our beloved #KK is no more. This really can’t be true.
— Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) May 31, 2022
The voice of love has gone.
This is heartbreaking. pic.twitter.com/EiAp12v5s3
The man with the golden voice. Heartbreaking!💔
— T-Series (@TSeries) May 31, 2022
A singing Maestro, you will truly be missed.
Rest in peace, #KK.@K_K_Pal #RestInPeace pic.twitter.com/cnBM3qiBRs
Can’t sleep
— Neeti Mohan (@neetimohan18) May 31, 2022
Won’t sleep
All I do is weep
The loss is deep
Cant we reap ?
The voice is for keep. #KK The world will not be the same as we have lost a gem, a legend, an icon. The man with a golden heart and voice. Unbelievable to bid you an untimely farewell 🙏
I am unable to wrap my head around this news. Numb. #KK Why! This is too hard to accept! Heart is shattered in pieces.
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) May 31, 2022
दीया मिर्जा ने केके को बताया बेहतरीन इंसान. विवेक ओबेरॉय के लिए केके के जाने की खबर पर विश्वास करना मुश्किल.
KK…you always filled my heart with love…The nicest human being and the most soulful voice 💔💔💔
— Dia Mirza (@deespeak) June 1, 2022
Om Shanti 🙏🏻 pic.twitter.com/fuX6dtri86
#RIPKK Can't believe KK is gone.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 31, 2022
It's a sad day for all. Always loved his voice & cherished his songs. Thanks for giving me O Humdum Suniyo, everytime I hear it,I will think of you brother. Today we are left with only your voice & memories & heaven has got your melody
Om Shanti! pic.twitter.com/tLn0ZgF4Yj
पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर फरहान सईद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है. फरहान ने लिखा कि उनका दिल टूट गया है.
कोलकाता के अपने लाइव कॉन्सर्ट से केके ने अपनी फोटो को शेयर किया था. यही उनका आखिरी परफॉरमेंस और पोस्ट भी था. किसी ने नहीं सोचा था कि इसके बाद सिंगर की मधुर आवाज कभी सुनने को नहीं मिलेगी. अब यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, प्रोड्यूसर करण जौहर सहित कई सेलेब्स ने केके के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है. सभी का दिल टूट गया है.
राहुल गांधी ने केके के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने केके को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे वर्सटाइल सिंगर बताया है.
Krishnakumar Kunnath, fondly known as KK, was one of the most versatile singers of the Indian music industry. His soulful voice gave us many memorable songs.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2022
Saddened by the news of his untimely demise last night. My heartfelt condolences to his family & fans across the world. pic.twitter.com/7Es5qklcHc
एक शो में केके ने बताया था कि जब मैं दिल्ली में था तो लोग मुझे खुद केके बुलाते थे. मुंबई आया तो सोचा कृष्ण कुमार कर दूं. लेकिन मुंबई में सब यही बोलते कौन कृष्ण कुमार, वो जो दिल्ली से आया है केके. फिर सोचा क्यों दो नाम का कंफ्यूजन रखो. लोग जिस नाम से प्यार से बुलाते हैं वहीं नाम रख दो. बस यही से मैं केके हो गया.
आजतक के साथ बातचीत में प्रीतम ने केके को याद किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं होता. बता नहीं सकता कितना शॉक्ड हूं. प्रॉसेस ही नहीं कर पा रहा हूं. हमारी आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी. अब शायद वो हमारा आखिरी गाना बन गया, जब हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे. केके से कभी फोन पर ज्यादा बात नहीं हुई है. हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की है. उन दिनों मैं जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था. मुझे याद है 'अलविदा' मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे.'
म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के लिए केके के निधन की बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.
In utter shock. Just heard about KK . Someone please tell me it's not true
— Pritam (@ipritamofficial) May 31, 2022
एक्टर अजय देवगन की कई फिल्मों के लिए केके ने गाने गाए थे. ऐसे में एक्टर का कहना है कि केके का जाना उनके लिए पर्सनल लॉस है.
It seems so ominous. The news of KK’s death that too right after a live performance is terrible. He sang for films I was associated with, so his loss seems that much more personal.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 31, 2022
RIP #KrishnakumarKunnath.
Prayers & condolences to his family🙏 pic.twitter.com/HOOjgs4tY5
सिंगर केके के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने केके की सिंगिंग की तारीफ की और उनके परिवार को सांत्वनाएं दीं.
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का 53 साल की उम्र में के निधन हो गया है. केके के अचानक जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. केके के यूं अचानक जाने से उनके फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं. खबर है कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद वह गिर गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.