बॉलीवुड के मशहूर गायक केके के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. केके के यूं अचानक जाने से उनके फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं. खबर है कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद वह गिर गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. वह महज 53 साल के थे.
केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. उन्होंने अपने करियर में ढेरों गाने गाए और शोहरत कमाई. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को उन्होंने मीडिया की नजरों से दूर रखा. कम ही लोग जानते हैं कि केके ने अपने बचपन के प्यार से शादी की थी. उनकी पत्नी का नाम ज्योति है. ज्योति संग उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं.
कैसे शुरू हुई थी केके और ज्योति की लव स्टोरी?
केके ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि ज्योति से उनकी पहली मुलाकात 6 क्लास में हुई थीं. वहीं से वे दोनों अब तक साथ थे. वह सही में वन वुमन मैन भी थे. उन्होंने बताया था, 'मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति. मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें भी ढंग से डेट नहीं कर पाया था. कभी कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर छेड़ते हैं.
1991 :: Singer KK Getting Married#RIP #Omshanti pic.twitter.com/2zunNuRi65
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) May 31, 2022
बच्चे को लेकर सुष्मिता की भाभी चारू असोपा ने चलाई साइकिल, ट्रोलर्स बोले- 'पागल हो क्या'
शादी के लिए पकड़ी थी नौकरी
केके और ज्योति बचपन से साथ थे. दोनों ने 1991 में शादी कर ली थी. लेकिन शादी से पहले केके को अपने लिए नौकरी भी ढूंढ़नी पढ़ी थी. उस समय कुछ ना मिलने पर उन्होंने सेल्समैन की नौकरी पकड़ ली थी. इसके बाद उनकी शादी हो गई. लेकिन छह महीने में ही वह अपनी नौकरी से परेशान हो गए थे. अपनी पत्नी और पिता के सपोर्ट के चलते उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा और उस राह पर चले जिसपर उनका चलना लिखा था, और वो राह थी म्यूजिक की.
इसके बाद केके ने अपने लिए एक कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और सैबल बसु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे. तीनों ने मिलकर इस काम से पैसे भी कमाए, लेकिन केके इससे खास खुश नहीं थे. जिस बात की उनकी जिंदगी में कमी थी वो दिल्ली में नहीं था. इसलिए वह मुंबई आ गए थे. मुंबई में आकर उन्होंने म्यूजिक में हाथ आजमाया और बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बने.