scorecardresearch
 

जब केके का गाना सुन भंसाली की आंखों में आए थे आंसू, स्टूड‍ियो से रोते हुए निकले

केके ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म हम दिल दे चुके सनम से की थी. इस फिल्म के फेमस गाने 'तड़प तड़प के' को उन्होंने गाया था. इस गाने के वीडियो में सलमान खान, अपने प्यार को खो देने के बाद रोते, बिलखते और तड़पते नजर आए थे. सलमान के इन इमोशंस को आवाज केके ने दी थी. उन्हीं की आवाज के चलते यह गाना पॉपुलर ब्रेकअप सॉन्ग बना था.

Advertisement
X
सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके
सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तड़प तड़प के गाने से हुए मशहूर
  • केके कोई कैसा मिला था गाना?
  • भंसाली की आंखों में आ गए थे आंसू

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में से एक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके अब इस दुनिया में नहीं हैं. केके के अचानक जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. फैंस की आंखें नम हैं और हर कोई उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है. 90s और 2000s में अपने बढ़िया और इमोशंस से भरे गानों से केके ने फैंस के दिलों में जगह बनाई थी. वो जिस गाने को अपनी आवाज देते वो अमर हो जाता. 

Advertisement

तड़प तड़प सॉन्ग से मिली पहचान

केके ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म हम दिल दे चुके सनम से की थी. इस फिल्म के फेमस गाने 'तड़प तड़प के' को उन्होंने गाया था. अगर आपको याद हो तो इस गाने के वीडियो में सलमान खान, अपने प्यार को खो देने के बाद रोते, बिलखते और तड़पते नजर आए थे. सलमान के इन इमोशंस को आवाज केके ने दी थी. वो केके ही थे, जिन्होंने इस गाने को सभी की जिंदगी का हिस्सा बनाया और उन्हीं की आवाज के चलते यह गाना पॉपुलर ब्रेकअप सॉन्ग बना था.

कैसे मिला इस गाने को गाने का मौका?

इसी गाने को गाकर केके शोहरत मिली थी. ये गाना उन्हें कैसे मिला इसकी कहानी खुद केके ने एक इंटरव्यू में सुनाई थी. उन्होंने बताया था, 'मैं 1996 में रहमान के यहां जाता था. मेरी गीतकार महबूब से गहरी दोस्ती थी. उन्होंने मेरे काफी गाने लिखे थे. एक दिन हम सब बैठे थे. उन्होंने एक दिन कहा कि मेरा एक दोस्त है उसने गाना लिखा है, तू सुन ले. वो इस्माइल दरबार का गाना था. एक दिन मुझे फोन आया कि इस्माइल से मिलना है. हम लोग बांद्रा में मिले. उन्होंने मुझे बाहर स्कूटर पर ही गाने का मुखड़ा सुनाया. इसके बाद हमलोग अंदर गए और रिकॉर्डिंग की.'

Advertisement

KK Love Story: बचपन की दोस्त से की शादी, छठी क्लास में पहली मुलाकात, पत्नी संग जन्मों का साथ छोड़ अलविदा कह गए केके

उन्होंने आगे बताया, 'इस्माइल ने मुझे कहा था कि केके अभी गाना फाइनल नहीं है. लेकिन फाइनल होगा तो तू ही आएगा. उसके बाद मैं भी भूल गया. इस्माइल ने कुछ दिनों बाद कहा कि ये गाना जिस फिल्म में जाने वाला था उसमें नहीं गया. इसे संजय लीला भंसाली ने पसंद किया है. फिर हम लोगों ने इस गाने को रिकॉर्ड किया. इस्माइल भी टास्क मास्टर है. वह वक्त लेता है काम करने में. फिर भंसाली ने इसको सुना.'

केके की आवाज से छलके भंसाली के आंसू

केके की रिकॉर्डिंग सुन भंसाली के आंसू निकल गए थे. इस बारे में उन्होंने बताया था, 'मैं एक दिन इस्माइल के रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकल रहा था तो मैंने भंसाली को रोते हुए देखा. उन्होंने कुछ कहा नहीं, बस पीठ पर हाथ रखा और चले गए. इस्माइल ने अंदर जाने पर बताया कि उन्हें गाना बहुत पसंद आया है. और वह इसे कई बार रिपीट मोड पर सुन चुके हैं. कई लोगों को लगता है कि मेरा बहुत ब्रेकअप हुआ है तभी इस दर्द से मैं यह गाना गा पाया. मुझे इस तरह की बातें तो और कम समझ आती हैं. जबकि मेरे लिए जिंदगी से बड़ी सीख कुछ नहीं है.' 

Advertisement

सेल्समैन की जॉब, 1500 रुपये में पहला जिंगल, कैसे दुनिया पर चला KK की आवाज का जादू?

पल एल्बम के साथ रिकॉर्ड किया था गाना

एक दूसरे इंटरव्यू में केके ने बताया था कि 1998 में उन्होंने 'तड़प तड़प के' गाने को रिकॉर्ड किया था. इसी साल उन्होंने अपनी पहली और सबसे फेमस एल्बम पल को भी रिकॉर्ड किया था. म्यूजिक कंपोजर लेजली लुइस ने उन्हें इस एल्बम को बनाने का मौका दिया था. वहीं सोनी म्यूजिक इंटरनेशनल ने केके को 1998 में डेब्यू आर्टिस्ट इन इंडिया के लिए चुना था. लिरिसिस्ट महबूब ने इस एल्बम के गानों को लिखा था. 1998 में पल रिलीज हुई तो केके बेहद खुश थे.

उनके लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि वह हमेशा से एल्बम बनाना चाहते थे. छह से आठ महीने में पल एल्बम हिट भी हो गई थी. उन्होंने कहा था कि इस एल्बम के आने और सफल होने के बाद उन्हें गहरा सुकून महसूस हुआ था. लेकिन तड़प तड़प वो गाना था, जिसने कुछ अलग और नया उनके अंदर भर दिया था. उन्होंने बाद में जाना कि आप जो सोचते हैं जिंदगी में वही नहीं होता है. इसके बाद उन्होंने दूसरे एल्बम करने के बजाए फिल्मों के गानों को करना पसंद किया और देखते ही देखते सिंगिंग के बादशाह बन गए.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement