scorecardresearch
 

जहां 50 साल से रह रहे Lucky Ali, उस जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश, सिंगर ने लगाई मदद की गुहार

लकी अली ने कर्नाटक डीजीपी से मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि भू-माफिया जबरन और अवैध रूप से उनके फार्म के अंदर आ रहे हैं. सिंगर को लोकल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है. उल्टा पुलिस भू-माफिया को सपोर्ट कर रही है. जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है वहां लकी अली पिछले 50 साल से रह रहे हैं.

Advertisement
X
लकी अली
लकी अली

जाने माने सिंगर लकी अली इन दिनों परेशानी में हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए वे पुलिस के पास गए लेकिन कोई मदद नहीं मिली. पुलिस का ऐसा रवैया देखने के बाद लकी अली ने DGP कर्नाटक को अपनी तकलीफ बताते हुए मामला जनता के सामने रखा है. बैंगलोर में उनकी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.

Advertisement

लकी अली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि भू-माफिया जबरन और अवैध रूप से उनके फार्म के अंदर आ रहे हैं. सिंगर को लोकल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है. उल्टा पुलिस भू-माफिया को सपोर्ट कर रही है. जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है वहां लकी अली पिछले 50 साल से रह रहे हैं. लकी अली ने कर्नाटक डीजीपी से अवैध रूप से हो रही इस गतिविधी को रोकने की  गुहार लगाई है. फिलहाल लकी अली दुबई में हैं.

लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?

अपनी पोस्ट में लकी अली ने कर्नाटक के डीजीपी को लिखी शिकायत की डिटेल बताई है. वे लिखते हैं- फिलहाल दुबई में हूं काम के लिए, यहां इमरजेंसी है. मेरे खेत जो केंचेनाहल्ली येलहंका में स्थित एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है. बैंगलोर भू माफिया से सुधीर रेड्डी (और मधु रेड्डी) द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. अपनी IAS पत्नी (रोहिणी सिंधुरी) की मदद से निजी लाभ के लिए राज्य संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. वे जबरदस्ती और अवैध रूप से मेरे खेत के अंदर आ रहे हैं. और संबंधित दस्तावेज दिखाने से मना कर रहे हैं.

Advertisement
लकी अली का पोस्ट

''मेरे कानूनी वकील मुझे सूचित कर रहे हैं कि यह पूरी तरह से अवैध है और उनके पास संपत्ति के अंदर आने का अदालत का आदेश नहीं है. क्योंकि हमारे पास पोजेशन है. और पिछले 50 सालों से यहां रह रहे हैं. दुबई जाने से पहले मैं आपसे मिलना चाहता था. लेकिन आप मौजूद नहीं थे. इसलिए हमने न्यायिक ACP को शिकायत दर्ज कराई. मुझे अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.''

मेरा परिवार और छोटे बच्चे अकेले हैं. मुझे स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है. जो वास्तव में अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं. हमारी स्थिति और हमारी भूमि की कानूनी स्थिति के प्रति उदासीन है. 7 दिसंबर को अंतिम अदालत की सुनवाई से पहले झूठे कब्जे को साबित करने की कोशिश करने वालों को इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए मैं आपकी मदद चाहता हूं. कृपया हमारी मदद करें क्योंकि मेरे पास इसे जनता तक ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.''

लकी अली की ये गुहार सुनने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं. फैंस ने सिंगर के लिए न्याय मांगा है. उम्मीद है जल्द लकी अली की समस्या का समाधान हो. अपने फेवरेट सिंगर को परेशान देख फैंस भी चिंतित हो गए हैं. लकी अली ने शोबिज इंडस्ट्री तो कब की छोड़ दी है. वो म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में बिजी रहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement