scorecardresearch
 

TV पर होगा फेमस सिंगर Mika Singh का स्वयंवर, रियलिटी शो में ढूंढेंगे 'दुल्हन'!

आपने अब तक फेमस सिंगर मीका सिंह को कई रियलिटी शोज में परफॉर्म करते हुए देखा होगा, लेकिन अब आपके फेवरेट सिंगर का टीवी पर स्वयंवर होने जा रहा है. शो कब और कैसे होगा ऑन एयर, यहां जानिए डिटेल...

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीका सिंह टीवी पर करेंगे अपना स्वयंवर
  • शो के लिए एक्साइटेड हैं सिंगर

नेशनल टीवी पर आप अब तक कई फेमस सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर की तलाश करते हुए देख चुके हैं. टीवी पर पार्टनर ढूंढने का ट्रेंड काफी पहले से चल रहा है. रतन राजपूत, राखी सावंत जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस टीवी पर स्वयंवर रचा चुकी हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह एक रियलिटी शो में अपनी दुल्हन की तलाश करते हुए नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

टीवी पर होगा मीका सिंह का स्वयंवर

जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह टीवी पर अपना स्वयंवर रचाने जा रहे हैं. ईटाइम्स को सूत्र ने बताया है- ये रियलिटी शो पहले हो चुके स्वयंवर की तरह ही होगा. शो को कुछ ही महीनों में ऑन एयर करने की प्लानिंग है. 

सूत्र ने आगे बताया- मीका सिंह शो में शादी नहीं करेंगे. वो सिर्फ सगाई करेंगे और उसके बाद में अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. सूत्र ने यह भी कहा- शो का हिस्सा बनने के लिए मीका सिंह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. देशभर से कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.

 Rani Chatterjee ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, चूड़ियां-मांग टीके में छाया एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mika Singh (@mikasingh)

जानें Smart Jodi में हिस्सा लेने वाले ये पावर कपल एक एपिसोड के लिये ले रहे हैं कितनी फीस?

Advertisement

राहुल महाजन ने की थी रियलिटी शो में शादी

सेलेब्स के टीवी पर होने वाले स्वयंवर की बात करें तो इन शोज को हमेशा ही फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. हालांकि, फीमेल सेलेब्स जैसे राखी सावंत, रतन राजपूत और मल्लिका शेरावत ने शो में पसंद किए हुए कंटेस्टेंट्स के साथ शादी नहीं रचाई थी.

वहीं, राहुल महाजन ने अपने स्वयंवर में बंगाली मॉडल डिम्पी गांगुली संग सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया था. हालांकि, शादी के 4 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेकर हमेशा के लिए अपने रास्ते जुदा कर लिए थे. अब देखने वाली बात होगी कि मीका सिंह को रियलिटी शो में उनका लाइफ पार्टनर मिलता है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement