scorecardresearch
 

सिंगर नेहा भसीन का खुलासा, 10 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण

IANS एजेंसी से बात करते हुए नेहा भसीन ने कहा, ''मैं 10 साल की थी. मैं हरिद्वार गई हुई थी, वो भारत की सबसे धार्मिक जगहों में से एक है. मेरी मां मुझसे थोड़ी दूर खड़ी हुई थी. अचानक से एक व्यक्ति आया और उसने मुझे पीछे से हाथ लगाया. मैं हैरान रह गयी थी.''

Advertisement
X
सिंगर नेहा भसीन
सिंगर नेहा भसीन

किसी भी जिंदगी में यौन शोषण का सामना करना बहुत बड़ा ट्रॉमा होता है. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली सिंगर नेहा भसीन ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे 10 साल की उम्र में किसी ने उनके साथ बदसलूकी की थी. 

Advertisement

IANS एजेंसी से बात करते हुए नेहा भसीन ने कहा, ''मैं 10 साल की थी. मैं हरिद्वार गई हुई थी, वो भारत की सबसे धार्मिक जगहों में से एक है. मेरी मां मुझसे थोड़ी दूर खड़ी हुई थी. अचानक से एक व्यक्ति आया और उसने मुझे पीछे से हाथ लगाया. मैं हैरान रह गयी थी. मैं बस वहां से भाग गयी. फिर इसके कुछ सालों बाद एक आदमी ने एक हॉल में मुझे गलत तरह से छुआ था.''

नेहा ने आगे कहा, ''मुझे आज भी वह वाकये याद हैं. मैं समझती थी कि यह मेरी गलती है कि मेरे साथ ऐसा हुआ. अब लोग सोशल मीडिया पर आकर आपका दिमागी रूप से, शारीरिक रूप से, भावनात्मक रूप से और आध्यात्मिक रूप से शोषण करते हैं. मैं इसे बिना चेहरे का आतंकवाद समझती हूं.''

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नेहा 

इसके अलावा नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बारे में भी बात की. नेहा ने K-Pop बैंड BTS के फैन्स द्वारा ट्रोलिंग सही थी. उन्होंने इस बारे में कहा, 'यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने एक अन्य सिंगर को सपोर्ट किया. मैंने K-Pop बैंड के लिए कुछ बुरा नहीं कहा था. मैंने बस यह कहा था कि मैं उस बैंड की फैन नहीं हूं और उसके बाद से ही मैं ट्रोल होना शुरू हो गयी थी. रेप की धमकी से लेकर जान से मारने की धमकी तक, मैंने सबकुछ देख लिया है. मैं चुप नहीं बैठती. मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.''

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि नेहा भसीन को अपनी बेबाकी और सिंगिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन, टाइगर जिंदा है, कालाकांडी, फोर्स और भारत जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. इसके अलावा नेहा को उनके सिंगल्स और एल्बम के गानों के लिए भी पसंद किया जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement