अरिजीत सिंह देश के टॉप सिंगर्स में शुमार हैं. अपनी आवाज के दम पर अरिजीत इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री पर राज करते हैं. सिंगर ने इस फील्ड में दस साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान सिंगिंग इंडस्ट्री में कई सिंगर्स आए, कई गए, जिसमें से कई ने अरिजीत को अपना इंस्पिरेशन भी माना.
सिंगर शान भी इस इंडस्ट्री में पिछले दो दशक से हैं, ग्रोइंग सिंगर्स के करियर के डूबने को लेकर उन्होंने अरिजीत को वजह बताया है. शान का कहना है कि नए टेलेंट की ओरिज्नैलिटी कहीं खो गई है. उनका कहना है, सबको अरिजीत की तरह बनना है. हर कोई अपनी खुद की पहचान बनाने में असफल हो रहा है.
म्यूजिक इंडस्ट्री में कॉपी करने को बताया बड़ी समस्या
शान ने आगे कहा कि 80 और 90 के दशक में भी यह समस्या इस इंडस्ट्री में बनी थी, क्योंकि हर कोई किशोर कुमार और मोहम्मद रफी की तरह बनना चाहता था. जब सोनू निगम ने इस इंडस्ट्री मे कदम रखा था. यह दवाब न्यू कर्मस पर तब भी बना हुआ था. शान ने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि पुराना ट्रेंड वापस घूम कर आ रहा है. हर कोई अरिजीत की आवाज को सुन रहा है. अंत में हर कोई उन्हीं की तरह गा रहा है. जिससे पता चलता है कि उनकी खुद की पहचान कहीं खो चुकी है. इसीलिए जो गाने बन रहे हैं वो रिपीटेटिव लगते हैं.
BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द
ट्रेडिंग टॉपिक पर लगातार सिंगर्स बना रहे गाने
जब सिंगर्स गाना बनाने का सोचते हैं, तो सबसे पहले देखते हैं किस टॉपिक पर गाने चल रहे हैं. और उसे ही बना लेते हैं. इस चक्कर में बेवफाई पर इतने गाने बनें, इसमें नया क्या है, यह गाने ज्यादा सालों तक नहीं टिकते. लेकिन, शान ट्रेक रिकार्ड साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा इसलिए उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है और यही कारण है कि वह अपने म्यूजिक के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं, जिसमें उनका सूफी रॉक सिंगल, रंग ले गाना देखा जा सकता है.
Kajol हुईं कोरोना पॉजीटिव, बेटी को मिस करते शेयर किया पोस्ट
अलग अलग जौनर में गाने बनाना चाहते हैं शान
सूफी रॉक जौनर को लेकर शान ने कहा यह जौनर 90 के दशक को दौरान इंडी पॉप के जमाने में काफी पसंद किया जाता था. मुझे बस यही लगा कि उस इस जौनर में और भी बहुत कुछ हो सकता है. मैं हमेशा से लव सॉन्ग की बजाए कुछ नया करना चाहता हूं, जो मैंने पहले किया है. मैं कुछ और जॉनर खोजने की कोशिश करता हूं, लोगों के लिए भी और मेरे लिए भी.