scorecardresearch
 

फेक अकाउंट से परेशान सोनू निगम, बोले- ये मेरे परिवार के लि‍ए खतरनाक है, एक्शन होना जरूरी

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर मिले. उन्होंने वहां लाइव परफॉर्म भी किया. लेकिन सिंगर एक फेक अकाउंट वाले व्यक्ति से खफा हो गए. उन्होंने अपने फेक अकाउंट को लेकर सरकार और कानून पर निशाना साधा.

Advertisement
X
सोनू निगम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
सोनू निगम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लोग उनके गानों के तो दीवाने हैं ही, लेकिन उनके सॉफ्ट नेचर के भी कायल हैं. लेकिन सोनू अक्सर अपने बेबाक अंदाज और कमेंट्स के लिए भी जाने जाते हैं. 

Advertisement

अब वो फिर दोबारा अपनी बेबाकी के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो सरकार, मीडिया और कानून से खफा नजर आ रहे हैं.

फेक अकाउंट वालों पर भड़के सोनू निगम

दरअसल, ट्विटर पर सोनू का एक फेक अकाउंट बनाया गया है जिसपर सिंगर से संबंधित पोस्ट और ट्वीट किए जाते हैं. उस अकाउंट पर सोनू निगम की एक फोटो भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पोस्ट किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा था- जय जगन्नाथ, माननीय राष्ट्रपति महोदया हमारे राष्ट्र की गौरव हैं. 

सोनू ने ये पोस्ट शेयर करके उसपर लिखा है कि क्या ये भ्रामक नहीं है? लोग इसे असली मैं क्यों नहीं मानेंगे? इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा, 'मैं ट्विटर या एक्स पर नहीं हूं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह के अकाउंट से एक कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट मेरे और मेरे परिवार की जिंदगी को खतरे में डाल सकता है? क्या आप सोच सकते हैं कि ये आदमी किस हद तक मेरे नाम और पहचान के साथ खिलवाड़ कर रहा है?'

Advertisement

'उसके लिए जिसमें हमारी कोई गलती नहीं है. और प्रेस, सरकार, प्रशासन, कानून जिन्हें इसके बारे में पता है वो सभी लोग चुप हैं. कुछ होने का इंतजार करना और फिर बाद में संवेदना व्यक्त करना. धन्यवाद'

सोनू हाल ही में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले भी थे. उन्होंने वहां राष्ट्रपति भवन दिवस पर नए खुले थिएटर में भी लाइव परफॉर्म किया था. इस मुलाकात की फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.

लाइव शो में जाने से पहले दर्द में थे सोनू निगम

सोनू निगम की दीवानगी काफी है. लोग उन्हें लाइव परफॉर्म करता देखना पसंद करते हैं. वो कई सारे लाइव शोज में जाकर ऑडियंस का मनोरंजन करते हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले वो एक लाइव परफॉर्मेंस से पहले काफी दर्द में दिखे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट दिया था. 

सोनू ने बताया कि उन्हें आज से पहले किसी भी लाइव इवेंट से पहले उतना दर्द नहीं हुआ था जितना उन्हें उस दिन हो रहा था. उनका पुणे में एक शो था जहां जाने से पहले उन्होंने अपनी पीठ की तरफ काफी दर्द महसूस करना पड़ा. उन्होंने उसे ठीक करने के लिए कई सारे उपाय निकाले. मगर उनका दर्द ठीक होता हुआ नहीं दिखा. लेकिन दर्द में परेशान सोनू ने अपना शो कैंसल नहीं किया. और पूरे जोश के साथ अपना शो खत्म किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement