scorecardresearch
 

उदित नारायण संग रहना चाहती हैं पहली पत्नी, बोलीं- मुझे हक नहीं मिला, सिंगर का समझौते से इनकार

सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं. उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब उनके साथ जीवन बिताने की इच्छा रखती हैं. रंजना ने बताया कि शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें अधिकारों से वंचित रखा गया.

Advertisement
X
उदित नारायण
उदित नारायण

फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण एक बार फिर चर्चा में हैं. वो शुक्रवार को सुपौल फैमिली कोर्ट में पेश हुए. उदित की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने 2022 में दांपत्य पुनर्स्थापना का मुकदमा दर्ज कराया था. सिंगर कई बार पेशी में अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कोर्ट ने उन पर जुर्माना लगाया था.

Advertisement

नए विवाद में फंसे सिंगर उदित नारायण

फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया था. रंजना के वकील अजय कुमार का कहना है कि उनकी मुवक्किल को न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि उनके अधिकारों की रक्षा होगी. रंजना नारायण झा ने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं. उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब उनके साथ जीवन बिताने की इच्छा रखती हैं.

साथ रहना चाहती है उदित की पहली पत्नी

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब वो मुंबई में उदित नारायण से मिलने जाती हैं, तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं. कोर्ट में पेशी के बाद रंजना ने कहा कि आज कोर्ट में उदित नारायण जी ने समझौते से इनकार कर दिया है और उन्होंने केस लड़ने की बात कही है. रंजना झा ने बताया कि शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया. उन्होंने न्यायालय से न्याय की उम्मीद जताई है. 

Advertisement

उदित नारायण ने की 2 शादियां

इस पूरे मामले में अभी तक सिंगर का रिएक्शन नहीं आया है. 2006 में रंजना ने उदित की पहली पत्नी होने का दावा किया था. सिंगर ने पहले तो इस बात को झुठलाया. बाद में उन्हें पहली पत्नी मानते हुए जरूरी आर्थिक सपोर्ट करने का वादा किया. लेकिन ये विवाद अब नया मोड़ ले चुका है. पहली पत्नी सिंगर संग रहने की इच्छा जता रही है.

उदित की दूसरी पत्नी का नाम दीपा गहतराज है. जानकारी के मुताबिक, पहली शादी में रहते हुए उदित का दीपा संग अफेयर शुरू हुआ था. 1985 में उन्होंने दूसरी शादी की. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है आदित्य नारायण, वो भी पेशे से सिंगर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement