scorecardresearch
 

'सिंघम अगेन' से अजय देवगन को मिला करियर का टॉप वीकेंड कलेक्शन, 3 दिन में ही कमाए 100 करोड़

'सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई 'सिंघम अगेन' ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.

Advertisement
X
'सिंघम अगेन' रिव्यू
'सिंघम अगेन' रिव्यू

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का दिवाली धमाका थिएटर्स में लगातार धमाल मचाए हुए है. 10 साल बाद अपनी खुद की कहानी लेकर लौटा उनका सुपरकॉप अवतार सिंघम, जनता को जमकर थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रहा. 

Advertisement

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई 'सिंघम अगेन' ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है. 

पहले वीकेंड में धुआंधार 'सिंघम अगेन' 
अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय कुमार भी लंबे कैमियो में नजर आए. इतने सारे स्टार्स के एकसाथ आने से ये तो तय था ही कि फिल्म को धुआंधार शुरुआत मिलने वाली है, लेकिन दिवाली के मौके पर आई इस फिल्म ने पहले ही दिन ऐसा धमाका किया जिसकी आवाज बहुत जोरदार थी. 

'सिंघम अगेन' ने शुक्रवार की शुरुआत 43.70 करोड़ रुपये से की, जो अजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है. शनिवार को फिल्म ने हल्का सा जंप लेते हुए 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का कलेक्शन 2 ही दिन में 88 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. 

Advertisement

संडे को पड़ी स्लो 
पहले दो दिन जबरदस्त कमाई करने के बाद तीसरे दिन से अजय देवगन की फिल्म थोड़ी स्लो पड़ती नजर आई. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान कहते हैं कि 'सिंघम अगेन' ने तीसरे दिन 37-38 रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों के मुकाबले गिरी जरूर, लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का माइलस्टोन बड़े आराम से पार कर लिया है. 

अनुमान के हिसाब से पहले 3 दिन के धुआंधार थिएट्रिकल रन के बाद 'सिंघम अगेन' का कलेक्शन करीब 125 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. ये अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है. पहले 3 दिन में तो अजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भरपूर दम दिखाया है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बड़ी-बड़ी फिल्मों की कमाई के लिए स्पीड-ब्रेकर बनकर आने वाला पहला सोमवार क्या असर दिखाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement