scorecardresearch
 

'सिंघम अगेन' ने सॉलिड कलेक्शन के साथ पास किया मंडे टेस्ट, वर्किंग डे पर भी बना रहा अजय देवगन का जलवा

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है. वीकेंड में धुआंधार कमाई करके आ रही फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया. मंडे कलेक्शन के बाद इस फिल्म का भविष्य बहुत अच्छा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन

दिवाली पर थिएटर्स में धमाके के साथ रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का भौकाल थिएटर्स में बरकरार है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, मगर इसका असली टेस्ट सोमवार को होना था, जो दिवाली की लंबी छुट्टियों के बाद पहला वर्किंग डे था. 

Advertisement

अब अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है. वीकेंड में धुआंधार कमाई करके आ रही फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया. 

'सिंघम अगेन' का मंडे कलेक्शन 
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 43.70 करोड़ रुपये के धमाकेदार कलेक्शन के साथ शुरुआत की. अगले दो दिन भी थिएटर्स में फिल्म का धमाका जारी रहा और फिल्म ने पहले 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला. 

बड़ा वीकेंड कलेक्शन लेकर आ रही फिल्मों के सामने हमेशा ये खतरा रहता है कि सोमवार को उनकी कमाई बहुत तेजी से गिरती है. हालांकि, ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि सोमवार को अजय देवगन की फिल्म ने करीब 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये रविवार के कलेक्शन 36.80 करोड़ के मुकाबले लगभग 50% की गिरावट है, जो पहले सोमवार को बहुत आम बात है. 

Advertisement

बड़ी दौड़ के लिए सेट 'सिंघम अगेन'
सोमवार के अनुमान जोड़ में तो 4 दिन में 'सिंघम अगेन' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 143 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. अगर फिल्म इसी तरह कमाती रही तो पहले हफ्ते में ही इसका कलेक्शन 180-185 करोड़ रुपये के बीच पहुंच जाएगा. 

दूसरे वीकेंड में जंप के साथ फिल्म बड़े आराम से 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है, जो एक बहुत सॉलिड कमाई कही जाएगी. डायरेक्टर रोहित शेट्टी के लिए 'सिंघम अगेन' उनकी अगली ब्लॉकबस्टर बन सकती है. 'सिंघम अगेन' बिलकुल उसी तरह आगे बढ़ रही है, जैसी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी.

अजय देवगन के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे नाम भी शामिल हैं. सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस फिल्म में एक कैमियो किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement