scorecardresearch
 

'सिंघम अगेन' से कॉप यूनिवर्स में हुई सलमान की एंट्री? रोहित ने खोला राज, बताया 'चुलबुल सिंघम' का प्लान

सलमान के कैमियो के बाद 'सिंघम अगेन' में ये भी इशारा कि चुलबुल और सिंघम एक फिल्म के लिए साथ नजर आने वाले हैं. सलमान स्क्रीन पर डायलॉग बोलते नजर आए थे, 'मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून.' तो क्या अब सलमान खान का सुपरकॉप किरदार, रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहा है?

Advertisement
X
अजय देवगन, सलमान खान
अजय देवगन, सलमान खान

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो की खूब चर्चा हुई. सुरक्षा कारणों से एक वक्त ऐसा लगा था कि सलमान इस कैमियो का वादा पूरा नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने फैन्स को सरप्राइज करने का ये मौका नहीं चूकने दिया और 'सिंघम अगेन' में अपने आइकॉनिक कॉप अवतार, चुलबुल पांडे के रोल में नजर आए. 

Advertisement

इस कैमियो के बाद 'सिंघम अगेन' में ये भी इशारा किया गया कि अब चुलबुल और सिंघम एक फिल्म के लिए साथ नजर आने वाले हैं. सलमान स्क्रीन पर डायलॉग बोलते नजर आए थे, 'मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून.' तो क्या अब सलमान खान का सुपरकॉप किरदार, रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहा है? फिल्ममेकर रोहित ने अब इस बात का जवाब दिया है. 

कैमियो में आए, पर कॉप-यूनिवर्स में नहीं आएंगे सलमान
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में रोहित ने दो आइकॉनिक कॉप किरदारों को साथ में स्क्रीन पर लाने पर बात की. उन्होंने बताया कि इन दोनों का साथ आना एक अलग फिल्म की कहानी बनेगा. हालांकि, ये फिल्म कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी. 

रोहित ने कहा, 'हम अपने अलग किरदार बना रहे थे. वो एक दूसरे की कहानियों में आ रहे थे और इस तरह हमने एक यूनिवर्स क्रिएट किया. लेकिन ये दोनों (कॉप यूनिवर्स और दबंग) दो अलग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) हैं और ये दोनों कभी नहीं मिले हैं. अगर सब ठीक रहा और ऑडियंस को हमारा आईडिया पसंद आया तो... ये कभी नहीं हुआ है और सभी के लिए एक नई चीज होगी. और चुलबुल हमारे यूनिवर्स में नहीं है, ना ही सिंघम' कहीं और जाने वाला है. ये दो अलग IP हैं और दो यूनिवर्स हैं जो एक फिल्म के लिए मिलेंगे.' 

Advertisement

कब आ रही है 'चुलबुल सिंघम'?
रोहित ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को फ्लोर्स पर जाने में बहुत समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'ये एक स्टैंड-अलोन फिल्म होगी और कोई ऐसी फिल्म नहीं जिसमें सभी एक साथ नजर आएंगे. इसे बनाने में यकीनन बहुत समय लगेगा.' 

रोहित ने कहा कि उन्होंने सलमान को साथ लाने में एक इंटरनेशनल फॉर्मेट फॉलो किया है जहां अंत में एक फोन कॉल या फोटो नजर आता है. उन्होंने कहा कि कॉप-यूनिवर्स की एक स्टोरी खत्म हुई है और ऐसे में वो सिर्फ एक सीन के लिए लाकर सलमान जैसे बड़े स्टार को इस तरह वेस्ट नहीं करना चाहते. रोहित ने बताया कि वो कई सालों से चुलबुल और सिंघम को साथ लाने के आईडिया पर सोच रहे थे और जब उन्होंने सलमान से बात की तो वो तुरंत राजी हो गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement