scorecardresearch
 

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: आगे निकली अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', ओपनिंग डे पर किया कमाल, भूल भुलैया 3 को दी मात

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: रिपोर्ट्स की मानें तो, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की. इसी के साथ अजय देवगन को भी अपने करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म मिली है.

Advertisement
X
भूल भुलैया 3 वर्सेज सिंघम अगेन
भूल भुलैया 3 वर्सेज सिंघम अगेन

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: दिवाली पर इस बार बॉलीवुड में भी बड़ा धमाका हुआ. फैंस की फेवरेट फ्रेंचायजी से दो बड़ी फिल्में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन ने 1 नवंबर को टिकट खिड़की पर दस्तक दी. भले ही क्रिटिक्स से फिल्मों को कैसा भी रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन फैंस से दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिएक्शन मिला है. आइये अब आपको बताते हैं दोनों फिल्मों के क्लैश ने बॉक्स ऑफिस पर क्या तूफान मचाया? साथ ही पहले की दिन की कमाई का आंकड़ा कहां तक पहुंच पाया और कौन सी फिल्म ग्रैंड ओपनिंग कर पाई. 

Advertisement

कार्तिक के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म

पहले बात करते हैं, भूल भुलैया की 3. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 35.50 करोड़ से ओपनिंग की है. इसी के साथ ये कार्तिक के करियर की हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. एक्टर की भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी. 

फिल्म पर ऑडियन्स ने खूब प्यार लुटाया है. इसे 75.30 परसेंट की ऑक्यूपेंसी मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट को मानें तो, फिल्म के मॉर्निंग शोज में 50 परसेंट की ऑक्यूपेंसी रही जो रात तक आते आते 84 परसेंट की हो गई. 

आगे निकली सिंघम अगेन

वहीं बात करें रोहित शेट्टी की कॉप युनिवर्स फिल्म सिंघम की तो, इसमें अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स शामिल हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. फिल्म की फ्रेंचायजी का फैंस के बीच बेहद जबरदस्त क्रेज रहा है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की. इसी के साथ अजय देवगन को भी अपने करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म मिली है. इससे पहले आई सिंघम रिटर्न्स ने 2014 में पहले दिन 32.09 करोड़ तक की कमाई की थी. ये फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की बिगेस्ट ओपनर साबित हुई थी. हालांकि इसके बावजूद सिंघम अगेन स्त्री 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. फिल्म 2024 की बिगेस्ट ओपनर बनने से चूक गई. थियेटर्स में फिल्म की 65.35 परसेंट की ऑक्यूपेंसी रही है.

अब फैंस की निगाहें और एक्सपेक्टेशन रोहित शेट्टी की अगली कॉप युनिवर्स मिशन चुलबुल सिंघम पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि ये और भी बड़ी फिल्म साबित होगी. क्योंकि रोहित शेट्टी ने दबंग और सिंघम फ्रेंचायजी को मर्ज करने का प्लान किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement