scorecardresearch
 

'स्काई फोर्स' ने वीकेंड में जमकर की कमाई, 3 साल बाद अक्षय कुमार को मिलेगी हिट फिल्म?

फिल्म के टिकट पर गणतंत्र दिवस के स्पेशल ऑफर ने पहले ही दिन फिल्म को दमदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद का काम संभाला जनता से मिल रही तारीफों ने और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना फोर्स खूब दिखाया.

Advertisement
X
विवादों में फंसी फिल्म 'स्काई फोर्स' (Photo: Movie poster)
विवादों में फंसी फिल्म 'स्काई फोर्स' (Photo: Movie poster)

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की खराब बॉक्स ऑफिस फॉर्म पिछले तीन साल से उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लिए टेंशन की बात बनी हुई थी. मगर अब अपनी लेटेस्ट फिल्म 'स्काई फोर्स' से अक्षय ये टेंशन दूर करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उनकी ये फिल्म शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पूरे वीकेंड इसने जमकर कमाई की है. 

Advertisement

रिलीज से पहले 'स्काई फोर्स' के लिए जनता में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं नजर आ रही थी. मगर फिल्म के टिकट पर गणतंत्र दिवस वाले स्पेशल ऑफर ने पहले ही दिन फिल्म को दमदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद का काम संभाला जनता से मिल रही तारीफों ने और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना फोर्स खूब दिखाया. 

'स्काई फोर्स' की तगड़ी कमाई 
अक्षय की फिल्म ने पहले ही दिन डबल डिजिट्स में कलेक्शन किया, जो उनके लीड रोल वाली पिछली कई फिल्में नहीं कर पाई थीं. मेकर्स के शेयर किए आंकड़ों के अनुसार, 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन जनता से मिली तारीफ और क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिव्यूज ने, दूसरे दिन फिल्म को तगड़ा फायदा दिलवाया. शनिवार को फिल्म की कमाई ने तगड़ा जंप लिया और 26.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. 

Advertisement

रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बेहतरीन जंप लिया है. शुरुआती अनुमान बताते हैं कि 'स्काई फोर्स' ने तीसरे दिन करीब 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. रविवार का अनुमान भी जोड़ दें तो 'स्काई फोर्स' ने तीन दिन में करीब 71 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

3 साल में पहली हिट के लिए तैयार अक्षय
लॉकडाउन के बाद से अक्षय कुमार के खाते में सिर्फ 'सूर्यवंशी' ही एक फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर साफ हिट रही है. 'सूर्यवंशी' (2021) के बाद 3 साल में अक्षय की 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 'हिट' कहलाने से चूकी हैं- बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, सेल्फी, मिशन रानीगंज, राम सेतु, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में. इस बीच अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म 'OMG 2' थिएटर्स में भीड़ जुटा सकी है. लेकिन इसमें अक्षय का लीड रोल नहीं था, वो एक लंबे कैमियो रोल में थे और ये एक सीक्वल थी. 

लॉकडाउन के बाद अक्षय के लिए सबसे बड़ा फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 'सूर्यवंशी' से आया है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद 'राम सेतु' आती है जिसने पहले वीकेंड में करीब 55 करोड़ कमाए थे, मगर हिट नहीं बन सकी थी. अक्षय के लीड रोल वाली फिल्मों में, लॉकडाउन के बाद तीसरी बेस्ट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (2024) है. टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 38 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Advertisement

'स्काई फोर्स' पिछले 3 साल में अक्षय की एकमात्र फिल्म है जिसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 70 करोड़ के पार पहुंचा है. जबकि इस बीच उनकी 9 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. पहले वीकेंड में 'स्काई फोर्स' ने दमदार कलेक्शन के साथ आगे का रास्ता आसान कर लिया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है. ऐसे में हफ्ते के वर्किंग डेज में भी इसे सॉलिड बने रहने की जरूरत है. 

हालांकि, अक्षय की फिल्म के सामने एक बड़ा चैलेंज भी है. शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' अगले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के टीजर-ट्रेलर को जनता से जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. अगर इस फिल्म ने बड़ा धमाका किया तो 'स्काई फोर्स' के लिए बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता मुश्किल हो जाएगा. अब देखना है कि शाहिद की फिल्म रिलीज होने तक अक्षय की 'स्काई फोर्स' कितनी कमाई कर पाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement