पठान फिल्म थियेटर्स में लग चुकी है और जबरदस्त हिट भी जा रही है. फिल्म को बायकॉट करने की कई कोशिशें हुईं लेकिन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई कर डाली है. अब इस फिल्म और बायकॉट को लेकर आजतक के यूनियन बजट सेशन में केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी ने बात की.
स्मृति ने आजतक से बातचीत में पठान फिल्म से उनके कनेक्शन के बारे में बताया. वहीं ये रिवील किया कि उन्हें पठान कैसी लगी. वहीं उन्होंने ये फिल्म देखी भी है या नहीं?
स्मृति ने देखी ये फिल्म
स्मृति ने कहा कि उन्होंने पठान तो नहीं देखी है लेकिन रोहित शेट्टी की सर्कस जरूर देखी है. स्मृति ने कहा- वो एक फिल्म आई थी, रोहित शेट्टी की वो मैंने जरूर देखी है. जिसमें कोई इंटेलिजेंस नहीं है जो मुझे कहे कि अरे वाह क्या बढ़ियाअच्छा काम देखा है.
इसी के साथ स्मृति ने ट्रोल्स पर भी बात करते हुए कहा कि- मेरी जबरदस्त ताने पड़ेंगे जब लोग इंटरनेट देखेंगे. कहेंगे कि तुमने वो देखी, सबसे वाहियात फिल्म. लेकिन मुझे पता है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, मैंने 24 घंटे काम किया, तो मैंने सोचा एक चीज मैं देखूं, जहां मैं हंस सकूं, मुझे दिमाग ना लगाना पड़े. इसलिए मैंने वो देखी. लेकिन तब मेरे पास ढाई घंटे का समय था. आज सदन चल रहा है. आज अगर मैं जाकर देखूं तो जनता ही पीटेगी, इतना टाइम कहा से आया आपके पास.
क्या स्मृति ईरानी ने देखी 'पठान'? सुनें केंद्रीय मंत्री @smritiirani का जवाब #UnionBudget2023 #BudgetAajTak #Budget2023 #SmritiIrani | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/61CEZvW8a1
— AajTak (@aajtak) February 6, 2023
पठान से खास कनेक्शन
जब स्मृति से पूछा गया कि शाहरुखान की पठान आगे देखेंगी. इस पर स्मृति ने साफ कह दिया कि वो किसी व्यक्ति विशेष पर कमेंट नहीं करेंगी. वो मेरे पति के सालों पुराने दोस्त हैं. परिवार से 30 साल का रिश्ता है. उन्होंने तो मेरी बड़ी बेटी का नाम भी रखा है.
स्मृति ने हालांकि सेशन के दौरान अभिव्यक्ति की आजादी पर भी बात की, और फिल्म मेकर्स से ऑडियन्स को रिस्पेक्ट करने की बात कही.