बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया खेमू इन दिनों शहर की शोर शराबे भरी जिंदगी से दूर पटौदी में अपने पैतृक घर पर मौजूद हैं. सोहा पिछले महीने यहां अपनी मां और बेटी के साथ पहुंची थीं. ट्रिप के दौरान सोहा लगातार खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रही हैं. ऐसा लगता है कि शहर से दूर बिलकुल नैचुरल माहौल को नन्हीं इनाया जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
सोहा द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर में वह अपनी मां के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. सोहा और इनाया एक खेत में हैं और इस अचानक ली गई तस्वीर में दोनों खेत के बीच में एक डॉगी के साथ खेलती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "खेत पर एक दिन." इतना ही नहीं इनाया ने पटौदी में चूजों को खाना खिलाते हुए भी वक्त बिताया जिसकी तस्वीरें वायरल हैं.
कुनाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया के कुछ सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से ढेरों फैन पेज हैं जिन पर सोहा की बेटी इनाया की तस्वीरें शेयर की जाती हैं. खेत में खेलती इनाया की तस्वीर पर एक फैन ने लिखा- मुझे आपकी बेटी के साथ आपकी तस्वीरें देखना बहुत पसंद है.
कमेंट बॉक्स में जमकर मिली तारीफें
एक अन्य यूजर ने लिखा- आप किस तरह से उसे जमीन से जुड़ा रखती हैं. एक यूजर ने तारीफ में लिखा- कमाल कर दिया दोस्तों. गजब की परवरिश. वो सब कुछ अपने खुद के अनुभव से सीख रही है. उसे कोई स्पून फीडिंग नहीं कराई जा रही है. आप उसे चीजें एक्सप्लोर करने का मौका दे रहे हैं. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो. उम्मीद करुंगा कि अन्य पेरेंट्स भी उनसे कुछ सीख सकें.