scorecardresearch
 

सोहा अली खान के बर्थडे पर करीना ने बताया एक्ट्रेस का मालदीव वाला सीक्रेट, लिखा- चिकन खाने से पहले...

सोहा अली खान के बर्थडे के मौके पर करीना ने सोहा और कुणाल खेमू की शादी का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें करीना और सैफ भी नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने स्पेशल नोट में लिखा, "जब मैं सोहा के साथ मालदीव में अपनी पहली वेकेशन मनाने के लिए गई थी, वहां मैंने उन्हें एक गिलास पानी में चिकन को धोते हुए देखा (मसाला निकालने के लिए) और फिर उन्होंने उसे खा लिया."

Advertisement
X
सोहा अली खान, करीना कपूर खान, सैफ अली खान और कुणाल खेमू
सोहा अली खान, करीना कपूर खान, सैफ अली खान और कुणाल खेमू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोहा अली खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
  • करीना ने सोहा को खास अंदाज में किया विश
  • कुणाल खेमू ने सोहा को बताया सनशाइन

सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोहा के बर्थडे पर उनकी भाभी यानी करीना कपूर खान ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. करीना ने सोहा के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर करके बर्थडे गर्ल का एक मजेदार सीक्रेट भी रिवील किया है, जो फैंस को काफी इंटरेस्टिंग और फनी लग रहा है.

Advertisement

करीना ने शेयर किया स्पेशल फोटो
सोहा अली खान के बर्थडे के मौके पर करीना ने सोहा और कुणाल खेमू की शादी का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें करीना और सैफ भी नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने स्पेशल नोट में लिखा, "जब मैं सोहा के साथ मालदीव में अपनी पहली वेकेशन मनाने के लिए गई थी, वहां मैंने उन्हें एक गिलास पानी में चिकन को धोते हुए देखा (मसाला निकालने के लिए) और फिर उन्होंने उसे खा लिया. मैं जानती थी कि वो एक मस्त और कूल वुमेन हैं और तब से आपको जानना बहुत खास रहा. हैप्पी बर्थडे सिस्टर-इन-लॉ. बहुत सारा प्यार."

NCB की पूछताछ में लगातार रो रहे Aryan, Shah Rukh Khan से 2 मिनट हुई बेटे की बात

कुणाल खेमू ने भी किया सोहा को विश

सोहा के बर्थडे पर एक्ट्रेस के हसबैंड ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर कुणाल ने सोहा संग अपनी कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. फोटो के कैप्शन में कुणाल ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी सनशाइन."

Advertisement

कौन हैं आर्यन खान के वकील Satish Maneshinde, सलमान खान-संजय दत्त की भी हैं पहली पसंद 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

बता दें कि सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी लिटिल प्रिंसेस इनाया का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया. इनाया के बर्थडे पर सोहा ने स्पेशल यूनिकॉर्न थीम पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इस पार्टी में करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चों तैमूर और जहांगीर संग नजर आई थीं. नेहा धूपिया भी बेटी महर संग बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. इनाया के बर्थडे पार्टी के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement