scorecardresearch
 

पटौदी पैलेस से वापस लौटी सोहा अली खान, पिता कुणाल से मिल खुश हुईं इनाया

इनाया के पैरेंट्स कुणाल और सोहा भी फैंस को निराश नहीं करते और आए दिन इनाया की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोहा अली खान और इनाया ने पटौदी पैलेस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर मुंबई में वापसी की है.

Advertisement
X
कुणाल और सोहा संग इनाया
कुणाल और सोहा संग इनाया

बॉलीवुड की क्यूट लिटिल गर्ल इनाया अपने कजिन भाई तैमूर को हर मामले में मैच करती नजर आ रही हैं. क्यूटनेस से लेकर फनी एक्टिविटीज और फैमिली संग खूबसूरत बॉन्डिंग, इनाया अपने भाई तैमूर की ही तरह फैन्स के दिलों में छा गई हैं. अभी से ही उनके चाहने वाले ढेर सारे हैं और इनाया की क्यूट फोटोज के इंतजार में रहते हैं. वैसे इनाया के पैरेंट्स कुणाल और सोहा भी फैंस को निराश नहीं करते और आए दिन इनाया की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोहा अली खान और इनाया ने पटौदी पैलेस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर मुंबई में वापसी की है.

Advertisement

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में सोहा अली खान ने इनाया की फोटो शेयर की है जिसमें वे पेंटिंग करने में मशगूल नजर आ रही हैं. इनाया बड़े चाव से कुछ क्रिएटिविटी का नमूना पेश करती नजर आ रही हैं. उनकी एकाग्रता देखते ही बन रही है. वैसे बता दें कि सिर्फ पेंटिंग ही नहीं, सिंगिंग और डांसिंग में भी इनाया का कोई जवाब नहीं है. कभी गायत्री मंत्र का जाप करते हुए उनका वीडियो वायरल होता है तो कभी वे क्यूट अंदाज में डांस करती नजर आती हैं.

पेंटिंग करती इनाया
पेंटिंग करती इनाया

पापा से मिलकर खुश इनाया

वहीं सोहा ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें पापा कुणाल और इनाया का रियूनियन नजर आ रहा है. दोनों के बीच में एक सॉफ्ट टॉय है और दोनों एक दूसरे को हग किए नजर आ रहे हैं. इतने दिन बाद पापा से मिलकर इनाया बहुत खुश हैं और कुणाल भी अपनी बेटी को पास पाकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement
इनाया संग कुणाल
इनाया संग कुणाल

दादी शर्मिला संग इनाया की क्यूट फोटो

बता दें कि बढ़ते कोरोना वायरस के बीच सोहा अली खान ने दादी शर्मिला संग इनाया की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों मास्क लगाए नजर आ रही थीं. सोहा ने कैप्शन में लिखा था- ''शो योर लव, वि‍यर अ मास्क.''

 

Advertisement
Advertisement