scorecardresearch
 

लिटिल इनाया संग Soha Ali Khan की पूल डेट, मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा हुए फैंस

सोहा अली खान ने अपनी क्यूट लिटिल प्रिंसेस इनाया संग पूल पार्टी एन्जॉय की. अपने पूल फन की तस्वीरें एक्ट्रेस नें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूल में मस्ती करते हुए लिटिल इनाया कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 

Advertisement
X
सोहा अली खान बेटी के साथ
सोहा अली खान बेटी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोहा अली खान की बेटी संग मस्ती
  • फन मूड में दिखीं इनाया

सोहा अली खान अपनी लाडली बेटी इनाया नौमी खेमू संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. सोहा अपनी लिटिल डॉटर संग एक दोस्त की तरह रहती हैं. चाहें कितना भी बिजी शेड्यूल हो, लेकिन कुणाल खेमू और सोहा अली खान अपनी बेटी के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कुणाल और सोहा अपनी डॉटर संग अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

बेटी संग सोहा की मस्ती

सोहा ने अब अपनी क्यूट लिटिल प्रिंसेस के साथ पूल पार्टी एन्जॉय की. बेटी संग पूल डेट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूल में मस्ती करते हुए लिटिल इनाया कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 

सोहा की पहली फोटो में नन्ही इनाया पूल की तरफ देखती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में इनाया की बैकसाइड देखी जा सकती हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो पूल में जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. 


'नोरा फतेही के सपोर्ट से आया है', Payal Rohatgi के कमेंट पर भड़के Prince Narula, बोले- तेरे Ex तो गिन भी नहीं सकते 

एक फोटो में इनाया पूल में बैठी पानी में फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. सोहा अली खान भी अपनी बेटी संग एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. पिंक टैंक टॉप और ब्लैक पायजामे में सोहा स्टनिंग लग रही हैं. दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल उनकी हैप्पीनेस को साफ जाहिर कर रही है. 

Advertisement


इस वजह से बेटे का चेहरा नहीं दिखा रहीं Bharti Singh, बताया कब शेयर करेंगी बेबी बॉय की पहली तस्वीर? 

सोहा की तस्वीरों में बेटी संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस मदर-डॉटर की क्यूट जोड़ी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. दोनों की शानदार तस्वीरें फैंस के दिलों को जीत रही हैं. आप भी बताइए एडोरेबल इनाया और सोहा की मजेदार फोटोज आपको कैसी लगीं?

 

Advertisement
Advertisement