scorecardresearch
 

स्कूल में पढ़ेंगी अब इनाया, पहली सीढ़ी चढ़ते मां सोहा अली खान ने शेयर की फोटो

चाहें सोहा हों या फिर पिता कुणाल खेमू, सोशल मीडिया के जरिए वे इनाया की क्यूट एक्टिविटीज से फैंस को अपडेट करते रहते हैं. अब इनाया धीरे-धीरे बड़ी हो रही हैं और हाल ही में उन्होंने स्कूल जाना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में सोहा अली खान ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इनाया स्कूल की दहलीज पर अपना पहला कदम रखती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सोहा और इनाया
सोहा और इनाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े स्कूल में अब पढ़ेंगी इनाया
  • मां सोहा ने शेयर की तस्वीर
  • इनाया की क्यूटनेस पर फिदा है फैंस

बॉलीवुड के स्टार किड्स की बात करें तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि सोहा अली खान की बेटी इनाया की क्यूटनेस का कोई सानी नहीं है. इनाया के क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. चाहें सोहा हों या फिर पिता कुणाल खेमू, सोशल मीडिया के जरिए वे इनाया की क्यूट एक्टिविटीज से फैंस को अपडेट करते रहते हैं. अब इनाया धीरे-धीरे बड़ी हो रही हैं और हाल ही में उन्होंने स्कूल जाना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में सोहा अली खान ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इनाया स्कूल की दहलीज पर अपना पहला कदम रखती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

अब बड़े स्कूल में पढ़ेंगी इनाया

छोटे बच्चों को खिलाना किसी पैरेंट्स के लिए सुखद एहसास होता है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें बढ़े हुए देखना भी पैरेंट्स के लिए एक अलग अनुभव होता है. अब सोहा अली खान की बेटी इनयाा भी बड़े स्कूल में पढ़ाई करती नजर आएंगी. ऐसे में सोहा अली खान भी बहुत एक्साइटेड नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इनाया की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो इनाया के बड़े स्कूल की है. इनाया इस दौरान स्कूल की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही हैं. फोटो में इनाया पहली सीढ़ी चढ़ रही हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा ने शेयर की फोटो

फोटो के साथ सोहा ने कैप्शन में लिखा कि- पहला कदम रखती हुई. सचमुच भी और मेटाफॉरिकली भी. #alwaysascending #big school. सोहा द्वारा ये खबर शेयर करने के बाद से फैंस और सेलेब्स इनाया पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें फ्यूचर के लिए ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. श्वेता बच्चन ने इस पर लिखा कि- नन्हीं इनाया को ऑल द बेस्ट. वहीं इनाया कि मौसी सबा अली खान ने लिखा- माशाअल्लाह, मेरी जान अब बड़ी हो रही है. 

Advertisement

24 घंटे स्ट्रीमिंग से बोल्ड फॉर्मेट तक, क्या होगा बिग बॉस OTT में खास?

क्यूट हैं इनाया की एक्टिविटीज 

बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू मनोरंजन जगत के मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक हैं. सोहा और कुणाल ने साल 2015 में शादी की थी. इसके बाद साल 2017 में उनकी बेटी इनाया हुई थी. इनाया की क्यूट एक्टिविटीज सभी को पसंद आती हैं. कभी वे अपने भाई तैमूर अली खान के साथ खेलती नजर आती हैं. कभी वे अपनी मस्ती में डांस करती नजर आती हैं तो कभी वे ड्रॉइंग और सिंगिंग करती हुई पाई जाती हैं. इनाया के टैलेंट से सभी वाकिफ हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement