सोहा अली खान ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. फिटनेस फ्रीक सोहा अली खान अपनी फिट और टोंड बॉडी के लिए खूब मेहनत करती हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने इंटेंस वर्कआउट का वीडियो फैंस संग साझा किया है, जिसमें उनका वर्कआउट देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं.
सोहा ने किया शानदार हेड स्टैंड
सोहा अली खान ने रविवार को अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हेडस्टैंड करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोहा अली खान के हाथ जमीन से टच हैं और उनके पैर ऊपर की ओर हवा में हैं. सोहा अपसाइड-डाउन खुद को शानदार तरीके से बैलेंस कर रही हैं.
सोहा के इंटेंस वर्कआउट का ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. फैंस उनकी वीडियो देखकर काफी मोटिवेटेड फील कर रहे हैं. सोहा का ये वीडियो सच में काफी इंस्पायरिंग है.
फिटनेस क्वीन हैं सोहा अली खान
सोहा अली खान बॉलीवुड की फिटेस्ट डीवाज में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस इससे पहली भी कई बार अपने वर्कआउट वीडियो से फैंस को इंस्पायर कर चुकी हैं. एक्सरसाइज से लेकर योग तक, सोहा खुद की फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
सोहा के वर्कआउट से इंप्रेस हुए फैंस
फैंस सोहा को इतना शानदार हेडस्टैंड करते देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस की एक्सरसाइज की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डेडीकेटेड वुमन. एक और यूजर ने लिखा- इंस्पिरेशनल. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऑसम! प्लीज हमें मोटिवेट करने के लिए और वीडियोज पोस्ट करती रहिए.
सोहा अली खान का वर्कआउट वीडियो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. सोहा की फिट बॉडी का यही सीक्रेट है, जिसकी झलक अब फैंस ने भी देख ली है. सोहा का ये वीडियो देखकर हम तो यही कहेंगे कि सोहा आप सच में कमाल हैं.