scorecardresearch
 

मम्मी-पापा की तरह इनाया खेमू ने शुरू किया वर्कआउट! ट्रेडमिल पर भागती आईं नजर

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे हमेशा अपनी बेटी इनाया की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेटी इनाया ट्रेडमिल पर दौड़ती दिखाई दे रही हैं. बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
X
सोहा अली खान-इनाया
सोहा अली खान-इनाया

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे हमेशा अपनी बेटी इनाया की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच सोहा की बेटी उनकी कैसे मदद कर रही हैं.

Advertisement

कोरोनावायरस केस बढ़ने के कारण महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कई राज्यों में तालाबंदी चल रही है. इस दौरान सेलेब्रिटी भी घर में ही हैं और अपने फैंस से घर पर रहने का आग्रह कर रहे हैं. इस माहौल के बीच, सोहा अपनी प्यारी बेटी इनाया खेमू की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं.

सोहा अली खान ने शेयर किया इनाया का वीडियो 
इस बार भी सोहा ने इनाया का एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ट्रेडमिल पर दौड़ती दिखाई दे रही हैं. बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "क्या आपने कभी महसूस किया है कि आप भाग रहे हैं लेकिन कहीं नहीं पहुंच रहे" सोहा का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है साथ वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

सोहा द्वारा शेयर की गई वीडियो में आप उनकी बेटी इनाया को व्हाइट फ्रॉक पहने और ट्रेडमिल पर भागते हुए देख सकते हैं. वह बहुत तेजी से ट्रेडमिल पर भाग रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने इनाया के डांस का वीडियो भी साझा किया था.

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

वीडियो में इनाया अपने कमरे में उछल-कूद मचाती और गोल-गोल घूमती दिखाई दे रही थीं. इनाया का इतना फ्रेश मूड देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए और पॉजिटिविटी भी. वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "1 तारीख को होने वाली पार्टी के लिए अभी से ही उत्साह जारी है. #lockdown #stayhomestaysafe. आउटफिट की बात करें तो इनाया उस दौरान भी व्हाइट कलर की फ्रॉक में नजर आई थीं. 

रुबीना दिलैक का नंबर लीक करने के बाद इंस्टाग्राम हैक करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने बताया

कुणाल खेमू लोगों को कर रहे मोटिवेट 
इनाया के पिता कुणाल खेमू की बात करें तो वे लॉकडाउन के दौरान अपने फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं कभी फैंस के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं तो कभी वे फैंस को साफ-सफाई रखने के लिए मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने इस बुरे दौर में फैंस को एंटरटेन करने के लिए अपनी सिंगिंग स्किल्स दिखाई थीं और वे मुकेश का गाना कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है गाते नजर आए थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और फैंस को भी काफी पसंद आई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement