scorecardresearch
 

सोहेल खान के छोटे बेटे को कोरोना, बड़ा बेटा बिना मास्क इब्राहिम संग इवेंट में हुआ शामिल

निरवान को देख इसलिए भी लोगों को हैरानी हो रही है क्योंकि वो बिना मास्क के स्पॉट किए गए. निरवान की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उनके कोरोना को लेकर बेफिक्र रवैये की निंदा कर रहे हैं. वो भी तब जब उनके परिवार के ही दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं.

Advertisement
X
निरवान खान-इब्राहिम अली खान
निरवान खान-इब्राहिम अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना मास्क के दिखा सोहेल खान का बड़ा बेटा
  • सैफ के बेटे संग की पार्टी
  • निरवान की मां-भाई को हुआ कोरोना

देशभर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. डबल वैक्सिनेटेड होने के बावजूद लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी सेलेब्स की पार्टियां और गेट-टुगेदर पर ब्रेक नहीं लग रहा. अब सोहेल खान की फैमिली को ही देख लीजिए. एक्टर की पत्नी सीमा खान और उनका 10 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव है. बावजूद इसके सोहेल खान के बड़े बेटे निरवान खान बीते दिन दोस्तों संग हैंगआउट करते नजर आए. वो भी बिना मास्क पहने.

Advertisement

बिना मास्क के दिखे सोहेल खान के बड़े बेटे निरवान
निरवान खान बुधवार की रात को सैफ अली खान के बेटे इब्राहम अली खान समेत अपने दूसरे दोस्तों के साथ मंबई में द टॉयरूम क्लब के प्रिव्यू में नजर आए. पार्टी में निरवान और इब्राहिम को साथ में देखा गया. कई तस्वीरें सामने आई हैं. निरवान को देख इसलिए भी लोगों को हैरानी हो रही है क्योंकि वो बिना मास्क के स्पॉट किए गए. निरवान की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उनके कोरोना को लेकर बेफिक्र रवैये की निंदा कर रहे हैं. वो भी तब जब उनके परिवार के ही दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं.

बेटे Aryan Khan को मिली कोर्ट से राहत, SRK के बाद काम पर लौटीं Gauri Khan
 

सारा-जाह्नवी संग भी इब्राहिम ने की थी पार्टी
पार्टी में निरवान क्लासिक ऑल ब्लैक लुक में दिखे. वहीं इब्राहिम अली खान व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक जींस और ब्लू डेनिम जैकेट पहने दिखे. इब्राहिम अली खान को पिछले दिनों सारा और जाह्नवी कपूर के साथ भी पार्टी करते देखा गया था. तीनों को एपी ढिल्लन के कंसर्ट में साथ एंजॉय करते पाया गया था. कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर इस कंसर्ट पर और इसमें शामिल होने वाले लोगों पर सवाल उठे थे. पर लगता है इब्राहिम अली खान की पार्टियों का कोटा अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना के दस्तक देने के बाद भी वे केयरफ्री होकर पार्टियां कर रहे हैं.

Advertisement

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt से पूछा- हमारी शादी कब होगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
 

बॉलीवुड में इस वक्त कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में हैं. सभी को आपस में एक दूसरे से कोरोना फैला है. ऐसे में मां और छोटे भाई को कोरोना होने के बाद भी जिस तरह से निरवान खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं, वो उनपर सवालिया निशान खड़ा करता है. एक ओर जहां निरवान को पार्टियों से फुर्सत नहीं है, दूसरी ओर बीएमसी ने कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए गुरुवार को उनके फ्लोर को सील किया है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement