scorecardresearch
 

सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh बोलीं- मुझे लड़कियां पसंद हैं, नेटफ्लिक्स के शो पर ढूंढी 'दुल्हन'

'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड में मैचमेकर सीमा तपारिया ने गेस्ट अपीयरेंस की. सीमा आंटी को सीमा सजदेह के लिए परफेक्ट मैच ढूंढना था. इसपर उन्होंने से सजदेह पूछा कि सोहेल खान के साथ उनकी 22 साल पुरानी शादी आखिर क्यों टूटी? सीमा आंटी से बात करते हुए सीमा सजदेह ने कहा कि उन्हें लड़कियां पसंद हैं.

Advertisement
X
सीमा सजदेह
सीमा सजदेह

नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives of Bollywood Wives) का नया सीजन रिलीज हो चुका है. इस शो के आते ही स्टार वाइव महीप कपूर ने बड़ा खुलासा कर दिया था. तो वहीं अब सोहेल खान की एक्स वाइफ और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने भी बड़ी बात कहकर सभी को हैरान छोड़ दिया है.

Advertisement

नेटफ्लिक्स के इस शो में 'इंडियन मैचमैकिंग' शो की सीमा तपारिया यानी सीमा आंटी ने शिरकत की. शो में सीमा तपारिया को सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के लिए रिश्ता ढूंढने की बात करते भी देखा गया. इस दौरान सीमा सजदेह ने कहा कि उन्हें लड़कियां पसंद हैं. उनकी बात सुनकर महीप कपूर और सीमा तपारिया हैरान रह गईं.

क्यों अलग हुए सोहेल और सीमा?

'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड में सीमा तपारिया ने गेस्ट अपीयरेंस की. इस एपिसोड में महीप कपूर ने सीमा आंटी से दोस्त सीमा सजदेह के लिए परफेक्ट मैच ढूंढने की गुजारिश की. ऐसे में सीमा आंटी ने सीमा सजदेह से पूछा कि सोहेल खान के साथ उनकी 22 साल पुरानी शादी आखिर क्यों टूटी? इसपर फैशन डिजाइनर ने जवाब दिया कि उनके खयालात नहीं मिलते थे.

Advertisement

सीमा सजदेह ने यह भी कहा कि सलमान खान के भाई सोहेल खान से वह पांच साल पहले ही अलग हो चुकी हैं. सीमा तपारिया ने सीमा सजदेह से आगे पूछा, 'लेकिन 22 साल बाद आपको समझ आया कि आपकी सोच नहीं मिलती है?' इसपर सजदेह ने जवाब दिया कि इन बातों में समय लगता है. सीमा तपारिया ने उन्हें कहा, 'आपने 22 साल साथ में बिताए हैं.'

सीमा को पसंद हैं लड़कियां

सीमा सजदेह ने कहा कि वह बहुत हट्ठी इंसान हैं. इस बात को सीमा तपारिया ने भी माना. आगे सीमा सजदेह ने मजाक में कहा, 'शायद मुझे औरतें पसंद हैं.' ये बात सुनकर महीप कपूर शॉक गईं और सीमा तपारिया के भी होश उड़ गए. दोनों के एक्सप्रेशन देखकर सीमा सजदेह ने कहा कि वह मजाक कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने सीमा तपारिया के बारे में बात करते हुए कहा, 'मझे लगता है ये सुनकर उनके पसीने छूट रहे थे.'

सीमा सजदेह की बात को सुनने के बाद महीप कपूर ने मैचमेकर सीमा तपारिया से पूछा कि क्या वह उनकी दोस्त के लिए 'दुल्हन' ढूंढ सकती हैं? इसपर सीमा तपारिया ने साफ कहा, 'मैं ये सब नहीं करती. भारत में अभी लोग इसे लेकर ओपन नहीं हैं. शायद भविष्य में यह हो पाए. लेकिन अभी नहीं हो सकता.'

Advertisement

कोशिश के बावजूद नहीं चला रिश्ता 

सीना सजदेह ने सोहेल खान संग रिश्ता खत्म होने पर कहा, 'हम आपका ही फॉर्मूला अपना रहे थे, क्योंकि हम दोनों अपना रिश्ता बचाने की कोशिश कर रहे थे. हमने फुल फॉर्मूला लगाकर देख लिया. उन्होंने भी कोशिश की. ऐसा नहीं है कि हमने साथ में कोशिश नहीं की. लेकिन बच्चों के आने के बाद चीजें बदल जाती हैं.' 

सीमा तपारिया ने सीमा सजदेह से यह भी पूछा कि क्या उनके बच्चों ने सोहेल संग डिवोर्स पर अपनी सहमति दी है. इसपर सीमा सजदेह ने कहा, 'मेरा छोटा बेटा बहुत छोटा है. वो अभी 10 साल का हुआ है. लेकिन मेरा बड़ा बेटा इसे सही मानता है.'

संजय ने महीप पर किया चीट

'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' नेटफ्लिक्स का फेमस शो बन चुका है. इस शो में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, एक्ट्रेस नीलम कोठारी, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर की असल जिंदगी को दिखाया गया है. शो का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. शो में महीप कपूर ने खुलासा किया है कि पति संजय कपूर उनपर चीट कर चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement