बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं. सीमा खान के बाद अब उनका 10 साल का बेटा भी बुधवार को संक्रमित पाया गया. इसके बाद बीएमसी ने सतर्कता बरतते हुए सोहेल खान के पाली हिल बिल्डिंग के फ्लोर को सील कर दिया है.
बीएमसी के एक्शन पर उठे थे सवाल
इससे पहले BMC ने एक्टर की पूरी बिल्डिंग को सील किया था, जहां सीमा खान और उनके बेटे रहते थे. बीएमसी के पूरी बिल्डिंग को सील करने के फैसले पर भी सवाल उठे थे. क्योंकि 5 से ज्यादा लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही पूरी हाई राइज बिल्डिंग को सील किया जा सकता है.
नियमों के अनुसार, अगर फ्लैट में दो या उससे ज्यादा लोग संक्रमित पाए जाते हैं तब उस संक्रमित रेजीडेंस को सील किया जाएगा. 5 लोगों के संक्रमित होने पर फ्लोर को सील किया जाएगा. पूरी बिल्डिंग तब सील होगी जब 5 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जाएंगे.
इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी
बीएमसी के वेस्टर्न suburbs के एडिशनल कमिश्नर सुरेश ककानी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि जब सेलेब्रिटी रेजीडेंस में पहला केस डिटेक्ट हुआ था, तब हमने टपरेरली बिल्डिंग को सील किया था. ताकि वहां मौजूद सभी लोग कोरोना टेस्ट कराएं. हमारे पास टास्क था कि हम 100 रेजीडेंट्स का टेस्ट करें. सभी का सैंपल लिया गया और कोई पॉजिटिव नहीं निकला. हमने पूरी बिल्डिंग को सील नहीं किया था. वो कुछ घंटों की बात थी.
करीना-अमृता भी कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले करण जौहर के घर डिनर पार्टी अटेंड करने के बाद करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस पार्टी में सीमा खान भी मौजूद थीं. खबरें हैं कि सीमा खान से ही दूसरे सेलेब्स को कोरोना फैला. अमृता, करीना, सीमा खान के अलावा महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर भी कोविड की चपेट में हैं. करण जौहर, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है.