अपने वक्त में बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश थ्रिलर फिल्मों में से एक 'सोल्जर, ने बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी. अब जब 'एनिमल' की कामयाबी के बाद बॉबी का जनता में क्रेज फिर से तगड़ा हो गया है, तो लोग 'सोल्जर' का सीक्वल देखने की डिमांड करते रहते हैं. बॉबी देओल के ऐसे फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है.
'सोल्जर' के प्रोड्यूसर, रमेश तौरानी ने अपनी आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल को लेकर नई जानकारी शेयर की है. उन्होंने कन्फर्म किया है कि उनके पास सीक्वल का प्लान तैयार है. और अब वो कास्टिंग पर काम करने वाले हैं.
प्रोड्यूसर ने कन्फर्म की 'सोल्जर 2'
कुछ समय पहले बॉबी देओल ने 'सोल्जर' के सीक्वल को लेकर एक हिंट देते हुए कहा था कि वो चाहते हैं तौरानी सीक्वल बनाएं. हाल ही में अपनी एक और पुरानी हिट 'इश्क विश्क' का सीक्वल लेकर आए रमेश तौरानी ने अब 'सोल्जर 2' को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने न्यूज 18 को बताया, 'हम यकीनन सोल्जर का सीक्वल बना रहे हैं. हम अगले साल से फिल्म का शूट शुरू करेंगे.'
फिर साथ आएंगे बॉबी देओल प्रीति जिंटा?
'सोल्जर 2' की खबर कन्फर्म होने के साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पहली फिल्म में नजर आई बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी, फिर से पर्दे पर साथ आएफी? इसका जवाब देते हुए तौरानी ने कहा, 'हम अभी कास्ट को लेकर श्योर नहीं हैं. ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि कहानी किस तरह से शेप लेती है. इसके बाद ही हम तय करेंगे कि बॉबी और प्रीति इसका हिस्सा होंगे या नहीं.'
बता दें, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने 'सोल्जर' के सीक्वल की तरफ इशारा करते हुए कहा था, 'अब काफी लंबा वक्त हो गया है! शायद 'एनिमल' के बाद रमेश जी, टिप्स के मालिक, मेरे साथ 'सोल्जर' का पार्ट 2 बनाने का सोचें.'
बॉबी की बात करें तो 'एनिमल' के बाद से ही वो विलेन के रोल के लिए बहुत डिमांड में हैं. जल्द ही वो तमिल स्टार सूर्या की पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' में नेगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में भी बॉबी की एंट्री होने वाली है. वो आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की स्पाई फिल्म 'अल्फा' में विलेन का रोल करने वाले हैं.