इन दिनों साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का आइटम नंबर 'ओ अंतवा' का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि ये गाना उनके लिये बेहद चैलेंजिंग रहा है. स्टेप्स, बीट्स और अल्लू अर्जुन के साथ परफेक्ट डांस करना उनके लिये काफी मुश्किल रहा. पर भी उन्होंने ये कर दिखाया. एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई. हर ओर गाने की तारीफ हो रही है. हालांकि, आज भले ही लोग 'ओ अंतवा' गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे. पर समांथा से पहले रानी मुखर्जी ने 'अगा बाई अय्या' गाने में इससे भी मुश्किल स्टेप्स किये थे. पर आज तक इस गाने के बारे में किसी ने चर्चा नहीं की.
चलिये अब जब बात डांस कोरियोग्राफी की चली है, तो जानते हैं बॉलीवुड के उन सॉन्ग के बारे में जिन पर डांस करके बॉलीवुड स्टार्स ने ये साबित कर दिया कि उनके लिये नामुमकिन कुछ भी नहीं.
1. वैजयंती माला
1966 में आम्रापाली फिल्म में बॉलीवुड अदाकारा वैजयंती माला ने गोपी कृष्ण के कोरियोग्राफी किये गाने पर बेहद शानदार क्लासिक डांस किया था. डांस बैटल फॉर्मैट में वैजयन्ती माला ने जिस तरह से डांस कर अपना हुनर दिखाया. आज भी उसका कोई मुकाबला नहीं है.
18 साल बाद टूटा एक्टर Dhanush और Aishwarya Rajnikanth का रिश्ता
2. रेखा
वैजयंती माला के बाद रेखा ने भी 'दिल चीज क्या है मेरी जान लीजिये' सॉन्ग पर क्लासिक डांस करके हर किसी का दिल चुरा लिया. क्लालिक डांस करना कितना मुश्किल है. हम सब जानते हैं. डांस के साथ रेखा ने जो कमाल के एक्सप्रेशन दिये, उसके लिये उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है. रेखा ने गाने में जितनी आसानी से कैमरे पर कथक फॉर्म में डांस बीट्स और एक्सप्रेशन मैच किये. वो उतना आसान नहीं था, जितना कैमरे पर देखने वालों को लगा.
4. प्रभु देवा
हमसे है मुकाबला के 'उर्वशी-उर्वशी' गाने में प्रभु देवा ने सबसे कॉम्पिलिकेटेड डांस को सबसे आसान तरीके से पेश किया था. गाने में प्रभु देवा पॉप एंड लॉक डांस करके माइकल जैक्सन कड़ी टक्कर देते दिखे.
5. बिपाशा बसु
ओमकारा फिल्म के 'बीड़ी जलाई ले' सॉन्ग में बिपाशा बसु ने जिस तरह से भीड़ के सामने के सामने कॉन्फिडेंस से डांस किया है. वो करना बड़े हिम्मत की बात है, लेकिन गाने के दौरान एक दफा भी बिपाशा के चहेरे पर जरा सी भी झिझक नहीं दिखी.
6. ऐश्वर्या राय
कोरियोग्राफी और डांस की बात चली है, तो ऐश्वर्या राय को कैसे भूला जा सकता है. गुजारिश फिल्म के सॉन्ग 'उड़ी तेरी आंखों से' में ऐश्वर्या राय ने बेहद उम्दा डांस किया था. ऐश्वर्या बॉलीवुड मूवीज में क्लासिक डांस के लिये जानी जाती हैं, लेकिन इस गाने में उन्होंने बेहद यूनिक स्टाइल में डांस किया. गाने में ऐश्वर्या के एक्सप्रेशन और बीट्स के साथ डांस स्टेप्स मैच करना उनके टैलेंट की जबरदस्त झलक है.
लोगों को पसंद आ रहा है Anupamaa-Anuj का रोमांस, क्या उठेगी शो की गिरी TRP?
7. कटरीना कैफ
तीस मार खान में कटरीना कैफ के 'शीला की जवानी' में कटरीना कैफ ने गजब का डांस किया है. कोरियोग्राफी, डांस और एक्सप्रेशन देख कर कटरीना की तारीफ करना बनता है.
8. रानी मुखर्जी
अब आते हैं रानी मुखर्जी की फिल्म अय्या पर. अय्या फिल्म के 'अगा बाई अय्या' आइटम नंबर पर रानी मुखर्जी ने काफी मेहनत की थी. गाने को वैभवी मर्चेंट और महर मलिक ने कोरियोग्राफ किया था, जिनकी कोरियोग्राफी के साथ रानी मुखर्जी न्याय करती दिखीं. ये डांस सॉन्ग रानी मुखर्जी के बेस्ट डांस नंबर्स में से एक था. जिसमें रानी मुखर्जी ने हर चीज काफी बैलेंस तरीके से की. रानी मुखर्जी का बेली डांस देख कर कहीं से भी नहीं लगा कि वो बेली डांस में मास्टर नहीं हैं. इसके बावजूद रानी मुखर्जी का ये आइटम सॉन्ग ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ.
9. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर बॉलीवुड के ट्रेंड डांसर्स में से एक हैं, उन्होंने हैदर फिल्म के 'बिसमिल' सॉन्ग में काफी टेक्निकल डांस किया है. शाहिद ने जो डांस किया, उसे छौ नृत्य कहते हैं. गाने में शाहिद ने काफी मुश्किल डांस स्टेप्स फॉलो किये हैं, जिन्हें आसानी से करना हर किसी के लिये मुमकिन नहीं था.
10. कटरीना कैफ
कमली-कमली डांस सॉन्ग बॉलीवुड के सबसे मुश्किल डांस नंबर्स में से एक है. कटरीना कैफ ने धूम फिल्म के 'कमली-कमली' गाने पर अपनी जो डांस स्किल्स दिखाई हैं, उसे मैच करना बेहद टफ जॉब है. पर कटरीना ने इसे बेहद खूबसूरती से कर दिखाया.
11. जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर एक टैलेंटड साउथ स्टार हैं और उनकी एक्टिंग से हम सब वाकिफ हैं. पर लव डेब्बा में वो बेहतरीन डांस भी करेंगे ये किसी ने नहीं सोचा था. गाने में जो डांस किया गया है. वो पूरी तरह से फुटवर्क पर फोकस था, जिसे एक्टर ने काफी शानदार तरीके से पूरा किया.
गाना देखते हुए पता चल रहा है कि इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी को कॉपी करना जूनियर एनटीआर के लिये कितना चैलेजिंग काम रहा होगा.
इनमें से आपको सबसे अच्छा डांस किसका लगा?