scorecardresearch
 

सोना मोहपात्रा का कंगना रनौत पर वार, 'किसी की मौत पर मसीहा बनने की कोशिश ना करें'

एक बार फिर सोना मोहपात्रा ने कंगना पर हमला बोला है. कुछ समय पहले कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉन स्टार बता दिया था, अब उनके उसी बयान को आधार बनाते हुए सोना ने कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने कंगना पर किसी की मौत का फायदा उठाने का आरोप लगा दिया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

सिंगर सोना मोहपात्रा लगातार कंगना रनौत के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही हैं. वे एक तरफ अगर बीएमसी की कार्रवाई की निंदा करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंगना की भाषा का भी विरोध करती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स कर कंगना रनौत को आईना दिखाने की कोशिश की है. उनकी नजरों में जिस तरह से कंगना बोलती हैं, वो किसी भी हालत में जायज नहीं बताया जा सकता.

Advertisement

सोना ने कंगना पर साधा निशाना

एक बार फिर सोना मोहपात्रा ने कंगना पर हमला बोल दिया है. कुछ समय पहले कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉन स्टार बता दिया था, अब उनके उसी बयान को आधार बनाते हुए सोना ने कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने कंगना पर किसी की मौत का फायदा उठाने का आरोप लगा दिया है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- किसी को माफिया बताना, सस्ती कॉपी कहना, सॉफ्ट पार्न स्टार बता देना. किसी की मौत का इस्तेमाल कर लोगों की नजरों मे मसीहा बनने का ये असफल प्रयास है. ऐसा कर तुम हिंदू धर्म को बढ़ावा नहीं दे पाओगी. बल्कि एक खराब उदाहरण पेश करोगी.

सलमान तक साध चुकी निशाना

अब ये पहली बार नहीं है जब सोना ने कंगना के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए हों. उन्होंने इससे पहले भी कंगना के बयानों पर आपत्ति दर्ज करवाई है. जब कंगना ने रिया को एक ड्रगी कह दिया था, उस समय भी सोना ने सोशल मीडिया पर कंगना को लताड़ा था. वैसे सोना मोहपात्रा की जैसी शख्सियत है उसे देखते हुए उनका हर विवाद पर रिएक्ट करना लाजिमी हो जाता है. सिंगर ने कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे हैं. वे तो इतना खुलकर बोलती हैं कि सलमान खान जैसे सितारों को भी चुनौती दे चुकी हैं.

Advertisement

वहीं कंगना की बात करें तो वे इस समय सभी के निशाने पर जरूर हैं लेकिन उनके मुताबिक उन्होंने कभी भी किसी लड़ाई की शुरुआत नहीं की. उनकी नजरों में वे बिल्कुल भी लड़ाकू स्वभाव की नहीं है. उन्हें अपने दावे पर इतना विश्वास है कि अगर वे गलत साबित होती हैं तो ट्विटर तक छोड़ने को राजी हैं.

Live TV


 

Advertisement
Advertisement