scorecardresearch
 

हर्षदीप के बेटे हुनर ने खींचे सोना महापात्रा के बाल, मस्ती भरा वीडियो

गायक सोना महापात्रा ने हर्षदीप कौर के छोटे बेटे हुनर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाना गाती हुए हुनर के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. यही नहीं ड्रमर शिवमणि ने भी हुनर को खूब एंटरटेन किया.

Advertisement
X
हर्षदीप के हुनर ने किया सबको  एंटरटेन, सोहा मौहापात्रा और सिवामनी भी मस्ती करते आए नजर
हर्षदीप के हुनर ने किया सबको एंटरटेन, सोहा मौहापात्रा और सिवामनी भी मस्ती करते आए नजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर्षदीप के बेटे हुनर ने की मस्ती
  • सोना महापात्रा ने किया वीडियो शेयर
  • ड्रमर शिवमणि ने टिफन से निकाली धुन

फेमस सिंगर सोना महापात्रा और हर्षदीप कौर ने राजस्थान के एक शानदार कॉन्सर्ट में खूब धूम मचाई. सिंगर सोना महापात्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर हर्षदीप के हुनर का एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मिलने वाला सबसे अच्छा तोहफा सभी के साथ मस्ती करते हुए . जिसमें उन्होंने हुनर को प्यारी गुड़िया कहकर पुकारा. और लिखा कि @HarshdeepKaur के हुनर ने मेरा फोन, चश्मा फेंक दिया लेकिन हुनर को स्वामी विवेकानंद की किताब पसंद आई @drumssivamani.

Advertisement

वीडियो में ड्रमर शिवमणि भी हुनर के साथ मस्ती करते हुए टिफिन से और उनके स्टिक से बढ़िया धुन बजा रहे हैं. फ्लाइट में छोटे से हुनर सभी को एंटरटेन करते हुए जा रहे हैं.  जब हर्षदीप कौर और सोना महापात्रा गाना गाने लगते हैं तब ही गोद में बैठे उनको घूरते हुए हुनर सोना के बाल खींच देते हैं. वहीं शिवमणि भी हुनर को ड्रमिंग करते हुए खिलाते हैं. वीडियो में हुनर की सोना की किताब के साथ खेलते हुए कुछ फोटोज भी हैं. सोना की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए हर्षदीप ने लिखा हुनर को तुम्हारी लोरी बहुत पसंद आई, हुनर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. 

बता दें कि हर्षदीप और सोना ने जयपुर के रॉयल रामबाग पैलेस में शानदार कॉन्सर्ट किया. वहां का एक वीडियो शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा पीर वी तू गाना-इन दिनों मेरे कॉन्सर्ट पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना वो भी मेरे फेवरेट के साथ. वीडियो में भी हर्षदीप अपनी मधुर आवाज में पीर वी तू गाना गा रही हैं.

Advertisement

हर्षदीप कौर ने इसी साल मार्च में हुनर को जन्म दिया था हाल ही में हर्षदीप ने दिवाली पर हुनर का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, हुनर सिंह और उनके मम्मी पापा की तरफ से आप सभी को हैप्पी दीवाली. इस साल दिवाली इस छोटे से मुंचकिन हुनर की वजह से हमारे लिए बेहद खास है. हर्षदीप हुनर की कई वीडियो और फोटो फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.


 

Advertisement
Advertisement