सुपरस्टार आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी आयरा खान सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आयरा अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. ऐसे में अन्य सेलेब्स की तरह उन्हें भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.
आयरा ने शेयर किया था वीडियो
कुछ दिनों पहले आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में आयरा अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात कर रही थीं. उन्होंने वीडियो में बताया था कि कैसे मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना मुश्किल होता है. साथ ही आयरा खान ने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस वीडियो के कैप्शन में आयरा खान ने लिखा था, 'मैं पब्लिक में अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में शेयरिंग पर बात कर रही हूं. आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्यों ऐसा कर रहे हो. फिर आपको लंबे समय तक इस बारे में अच्छे से सोचना चाहिए कि आप अपने बारे में बातें शेयर करना चाहते हो या नहीं.
Ira Khan ने पहनी दादी की साड़ी, बॉयफ्रेंड Nupur Shikhre ने किया KISS, फोटो वायरल
मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है लेकिन पहले आपको अपनी लड़ाई लड़नी होती है. मैं बहुत सारे बहादुर और समझदार लोगों को जानती हूं जो पब्लिक में अपने स्ट्रगल को शेयर करने में दिलचस्पी नहीं रखते. मैं और भी समझदार और बहादुर लोगों को जानती हूं, जिन्हें सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत से फर्क नहीं पड़ता. तो वह अपनी एनर्जी किसी दूसरी काम की जगह में लगाते हैं. अपना ध्यान रखें.'
ट्रोल को सोना मोहपात्रा ने लताड़ा
आयरा खान की इस वीडियो पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने बेहद प्यार से कमेंट किया था. सोना ने अपने कमेंट में आयरा को 'गुड़िया, डॉली बताया था. हालांकि एक यूजर आयरा खान को ट्रोल करने भी आया गया था. सोना मोहपात्रा के कमेंट पर यूजर ने जवाब दिया था- तुझे ये डॉली कहां से दिख रही है. इसकी आंखों की लाइन देख, जवानी में बूढ़ी हो गई.
Disha Patani ने की जबरदस्त बैकफ्लिप, देखकर उड़े Tiger Shroff के होश, Video
यूजर की इस बात पर सोना को बेहद गुस्सा आया था. उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'आपके पास जाहिर रूप से कोई काम नहीं है. चिढ़कर यहां पर अपने खराब जीवन का जहर फैला रहे हो. जाओ कुछ काम करो. बेकार बनकर अपने मां-बाप को नीचे मत दिखाओ.'