scorecardresearch
 

सुजैन की बहन ने कंगना के क्लास पर उठाए सवाल, सोना मोहपात्रा ने लगाई फटकार

फराह ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम के लिए 'तू' शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कंगना की इस भाषा को उनकी क्लास और स्टैंडर्ड से जोड़ दिया था. लेकिन अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने फराह को ही फटकार लगा दी है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

सिंगर सोना मोहपात्रा ना सिर्फ अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं बल्कि कई मौकों पर अपना लगातार स्टैंड बदलने की वजह से भी खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत को टारगेट करने वाली सोना मोहपात्रा ने अब उनका समर्थन कर दिया है. सोना ने फराह खान अली को फटकार लगा दी है क्योंकि उन्होंने कंगना के क्लास पर कमेंट कर दिया था.

Advertisement

सोना ने किया कंगना का समर्थन

फराह ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम के लिए 'तू' शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कंगना की इस भाषा को उनकी क्लास और स्टैंडर्ड से जोड़ दिया था. लेकिन अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने फराह को ही फटकार लगा दी है. उनकी नजरों में किसी की क्लास पर सवाल खड़े करना गलत है.

वे ट्वीट कर लिखती हैं- आपको सच में इस समय इस बात की चिंता हो रही है. आप किसी की क्लास पर बात कर रही हैं. कोई कंगना के ऑफिस में घुसा आया, उसे तोड़ा गया. ये हाल ही में हुई सबसे घटिया घटना है जहां स्टेट एजेंसियों का एक इंसान के खिलाफ इस्तेमाल किया गया है. हम सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

कंगना पर राजनीति तेज

अब मालूम हो कि इस समय जरूर सोना, कंगना का समर्थन कर रही हैं. लेकिन हाल ही में जब कंगना ने रिया को एक ड्रगी बता दिया था, तब सोना ने ही उन्हें अपने निशाने पर लिया था. उन्होंने उनकी भाषा और विचारों को बकवास बता दिया था. सोना का वो ट्वीट भी वायरल रहा था और अब जब वे कंगना का समर्थन कर रही हैं, उनका ये ट्वीट भी सभी का ध्यान खींच रहा है.

वैसे कंगना रनौत के खिलाफ की गई बीएमसी की कार्रवाई अब एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. एक तरफ बीजेपी, शिवसेना पर निशाना साध रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना इस मुद्दे से खुद को दूर करने की कवायद में जुटी है.


 

Advertisement
Advertisement