एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान की फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं सोनाक्षी ने अब उसी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. हर तरह का रोल, अलग-अलग कहानियां कर सोनाक्षी ने सभी के दिलों में अलग जगह बनाई है. अब खुद सोनाक्षी भी अपने दस सालों को याद कर भावुक हो रही हैं.
सोनाक्षी के इंडस्ट्री में 10 साल
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मौके पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए सोनाक्षी दिखा रही हैं कि इन सालों में उन्होंने कितने सारे रोल्स निभा लिए हैं. वे अपनी हर फिल्म को इस वीडियो के जरिए याद कर रही हैं. वीडियो के साथ सोनाक्षी ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. पोस्ट में सोनाक्षी बता रही हैं कि बिना फैन्स के प्यार और इंडस्ट्री के अपार सपोर्ट के वे इस मुकाम तक नहीं पहुंच पातीं.
वे लिखती हैं- विश्वास नहीं होता कि मैंने सिल्वर स्क्रीन पर 10 साल पूरे कर लिए. शुरुआत में तो मुझे इस बात पर भी डाउट था कि मैं सही इंडस्ट्री में आई हूं या नहीं. लेकिन आप लोगों के प्यार ने मेरे इस डाउट को खत्म कर दिया. आपकी आलोचना ने भी मुझे आगे बढ़ने को प्रेरित किया. मैं अपनी हर फिल्म, हर अनुभव फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा, सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. ये तो बस एक शुरुआत है.
कैसा रहा है करियर?
सोनाक्षी सिन्हा का ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो गया है. सोनाक्षी को कमेंट सेक्शन में खूब बधाइयां मिल रही हैं. क्या सेलेब्स क्या फैन्स, हर कोई इस मौके पर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है. मालूम हो कि सोनाक्षी ने दबंग, राउडी राठौर, आर राजकुमार, कलंक,लुटेरा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. कोई फिल्म हिट रही तो कोई फ्लाप भी साबित हुई. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनाक्षी, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी. इस फइल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. अजय देवगन की ये फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है.