बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में उन्हें फरदीन के रोल में खूब पसंद किया गया. इसके बाद अब वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं. इन चर्चाओं के बीच उनके लग्जरी घर की भी खूब बातें हो रही हैं. चलो असल में ना सही, सोनाक्षी के घर का वर्चअुल टूर ही कर लेते हैं.
कैसे दिखता है सोनाक्षी का घर?
आज से चार पहले यानी 2020 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में समंदर किनारे खुद का घर खरीदा था. एक्ट्रेस का घर 4 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है, जो मुंबई के पॉश इलाके ब्रांदा में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल टॉवर 81 ऑरिएट में है. एक्ट्रेस के घर का एंट्रेंस एरिया उनकी बनाई हुई एक पेंटिंग से सजा हुआ है.
सोनाक्षी के लिविंग रूम में वॉल कलर से मैच करता हुआ बड़ा सा सोफा सेट रखा हुआ है. कलरफुल दीवारें यूनिक पेंटिग्स से चमकती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का घर का वुडेन वर्क इतना बेहतरीन है कि देखकर दिल खुश हो जाता है. सोनाक्षी ने अपने घर को काफी खूबसूरती से सजाया है. घर से दिखने वाला समंदर का नजारा दिल को सुकून देता है. सोनाक्षी के घर का इनसाइड व्यू देखकर शायद ही इससे बाहर आने का मन करेगा.
घर में होता है ऑफिस का काम
Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये घर वर्क पर्पस से बनाया है. वो इस घर में अपने फोटोशूट और अदर ऑफिस रिलेटेड काम करती हैं. उन्होंने कहा- मैंने मुंबई घर जरूर लिया है, लेकिन आज में भी सोने के लिए अपने पेरेंट्स के पास जाती हूं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो बॉयफ्रेंड संग इस घर में लिव-इन में नहीं रहती हैं.
सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कपल ने फिल्म 'डबल XL' में साथ काम किया था. वैसे आपको सोनाक्षी का घर कैसा लगा?