scorecardresearch
 

बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं, मेरा कोई नुकसान नहीं हुआ, बोलीं सोनाक्षी

सोनाक्षी ने कहा कि वो किसी फिल्म का शूट शुरू होने से पहले ही बता देती हैं कि वो किसिंग सीन या इंटिमेट सीन नहीं करना चाहतीं. सोनाक्षी को ये भी नहीं लगता कि अपने लिए बनाए इस नियम से उन्हें करियर में कोई नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा
'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने 'हीरामंडी' में अपने काम के लिए तारीफ बटोर रही हैं. संजय लीला भंसाली के पहले ओटीटी शो में सोनाक्षी ने रेहाना और फरीदन का डबल रोल किया है. शो में उनके नेगेटिव शेड्स का जादू कमाल कर रहा है और ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

Advertisement

'हीरामंडी' में सोनाक्षी का एक सीन है जिसमें वो एक सेम-सेक्स इंटिमेट सीन के करीब नजर आती हैं. शो में उनका ऐसा कोई सीक्वेंस नहीं है, बस एक इंटिमेट सीन का हिंट भर है और फिर सीन बदल जाता है. अपने पूरे करियर में सोनाक्षी ने अभी तक किसी फिल्म में सोनाक्षी ने कोई इंटिमेट सीन नहीं किया. अपने 35 फिल्म लंबे करियर में इस रूल के साथ कामयाबी से आगे बढ़ते रहने के बारे में अब सोनाक्षी ने बात की है. 

डायरेक्टर्स को पहले ही अपना नियम बता देती हैं सोनाक्षी
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा कि वो किसी फिल्म का शूट शुरू होने से पहले ही बता देती हैं कि वो किसिंग सीन या इंटिमेट सीन नहीं करना चाहतीं. सोनाक्षी को ये भी नहीं लगता कि अपने लिए बनाए इस नियम से उन्हें करियर में कोई नुकसान हुआ है. 

उन्होंने कहा, 'मैं अब अपनी 35वीं फिल्म कर रही हूं और अभी भी इसी (नियम) पर डटी हुई हूं! एक अच्छे एक्टर को हमेशा काम मिलता रहेगा. मेरे पूरे करियर में, मुझे नहीं लगता कि मुझसे कुछ ऐसा (काम) छूटा है क्योंकि उसमें किसिंग सीन या इंटिमेट सीन है.' सोनाक्षी ने ये भी कहा कि वो करियर के शुरू से ही इस नियम को लेकर क्लियर रही हैं. 

Advertisement

'किसी और के साथ कर लीजिए फिल्म'
सोनाक्षी ने आगे बताया, 'मैं जिस डायरेक्टर के साथ काम करती हूं, उसे बता देती हूं कि 'ये चीज करने में मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं.' आगे क्या करना है ये पूरी तरह आप पर है. अगर आपको अभी भी एक्टर के तौर पर मुझे ही लेना है, लगता है कि मुझमें कोई बात है, तो मैं फिल्म करूंगी मगर इससे बचने का कोई तरीका खोज लेते हैं, या फिर आप किसी और के पास जा सकते हैं जो ये करने में कम्फर्टेबल है.' 

'हीरामंडी' एक्ट्रेस सोनाक्षी ने बताया कि एक फेज ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में चल ही नहीं रही थीं. लेकिन इसके बावजूद वो घर पर नहीं थीं और उनके पास काम आता ही रहा. सोनाक्षी के करियर की बात करें तो अमेजन प्राइम की सीरीज 'दहाड़' के बाद, अब नेटफ्लिक्स की 'हीरामंडी' उनके लिए कमाल कर रही है. लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सोनाक्षी की परफॉरमेंस में वो रेंज देख पा रहे हैं, जिसके साथ शायद उनकी पिछली फिल्में न्याय नहीं कर पाईं. सोनाक्षी अब रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'काकूदा' में नजर आएंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement