scorecardresearch
 

Salman Khan संग वायरल वेडिंग फोटो पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

क्या आपने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीर देखी? अगर नहीं देखी तो सही ही किया है, क्योंकि कपल की फेक वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ अपनी फेक वेडिंग फोटो पर रिएक्ट किया है. जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?

Advertisement
X
सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा
सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या है सलमान-सोनाक्षी की फोटो का सच?
  • सलमान की को-स्टार रही हैं सोनाक्षी

पिछले कई दिनों से सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फेक वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान खान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को रिंग पहना रहे हैं. ये फोटोशॉप्ड फोटो सामने आने के बाद जबरदस्त बज बना हुआ है. अब एक्ट्रेस ने इन वायरल फोटो पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

फेक फोटो पर क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- क्या तुम बेवकूफ हो जो रियल और फोटोशॉप्ड फोटो में अंतर नहीं कर सकते. अपने इस कमेंट के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने लाफिंग इमोजी भी बनाया. अब सोनाक्षी का तो रिएक्शन आ गया. लेकिन सलमान (Salman Khan) की तरफ से अभी इस फेक फोटो पर कुछ नहीं कहा गया है.

Review: हारकर भी हार ना मानना और जीत की राह बनाना मतलब 'Toolsidas Junior'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @gossipsbtown

सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की ये फोटो काफी ज्यादा सर्कुलेट की जा रही है. तस्वीर में सलमान खान व्हाइट शर्ट और बेज जैकेट में डैशिंग लग रहे हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा रेड साड़ी में गार्जियस लग रही हैं. उनकी मांग में सिंदूर भरा है. सलमान उन्हें रिंग पहना रहे हैं. सोनाक्षी की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती है. वैसे इस फोटो को एक नजर में देखने पर ही मालूम पड़ता है कि इसे काफी ज्यादा फोटोशॉप किया गया है.

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hai: नई अनीता भाभी की हुई शो में ग्रैंड एंट्री, स्माइल से उड़े तिवारी जी के होश!
 

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की टाइगर-3 पाइपलाइन में है. इसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. ये अगले साल ईद पर रिलीज होगी. वहीं एक्टर की 'कभी ईद कभी दीवाली' इसी साल 30 दिसंबर को  सिनेमाघरों में आएगी. सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म डबल XL है, इसमें उनके साथ हुमा कुरैशी नजर आएंगी.


 

Advertisement
Advertisement