बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ अकसर स्पॉट की जाती रही हैं. अपनी अगली फिल्म डबल एक्स एल में वह जहीर के साथ नजर आने वाली है. हाल ही में जहीर ने सोनाक्षी संग इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए जहीर ने लिखा "Decembering".
जन्मदिन थ्रौबेक तस्वीर की शेयर
हाल ही में सोनाक्षी ने जहीर के जन्मदिन पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर प्यारा सा पोस्ट करते हुए लिखा था, जन्मदिन मुबारक हो, इस दुनिया में सबसे ज्यादा परेशान करने वाले इंसान आप हैं. साथ ही इस दुनिया में आप सबसे अद्भुत इंसान हैं, यह कैसे संभव है... आप इस तरह कैसे हैं... जन्मदिन मुबारक हो. #bestbestfriend #whattaguy @iamzahero".
मल्टीकलर स्वेटर, ऑरेंज गॉगल्स, ब्लैक हुड्डी में दिखा Ranveer Singh का अतरंगी अंदाज, PHOTOS
सोनाक्षी के रयूमर्ड बॉयफेंड हैं जहीर
सोनाक्षी और जहीर अपने रिश्ते को लेकर अकसर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों को देखकर लगता है कि एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन सोनाक्षी जहीर को सिर्फ अपना बेस्टफ्रेंड बताते हुए इस बात से इनकार करती आई हैं.
Twinkle Khanna को बर्थडे पर याद आए Rajesh Khanna, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट
अफवाहों पर हसती हैं सोनाक्षी
एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी कहा कि यह सभी बातें सिर्फ अफवाह हैं. उन्होंने कहा, जहीर मेरे सबसे अच्छे दोस्त की तरह हैं. हम इस खबर पर हंसते हैं क्योंकि यह फनी है. हमने डबल एक्स एल में साथ काम किया है. एक एक्टर के रूप में उनकी सराहना करती हूं. मुझे लगता है कि वह अपनी पहली फिल्म नोटबुक में बहुत अच्छे थे. डबल एक्स एल में उनकी भूमिका उनकी पहली फिल्म में की गई भूमिका से काफी अलग है. मुझे लगता है कि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं.