बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज वे 34 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस का जन्म 2 जून 1987 में पटना में हुआ था. वे आज अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी. बता दें कि सोनाक्षी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं. एक्ट्रेस अपने माता-पिता के काफी करीब हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपना हर पल साझा करती हैं.
जब सोनाक्षी ने लिया स्कूल छोड़ने का फैसला
एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बचपन की एक कहानी को बताया था. उन्होंने बताया, "मुझे याद है कि जब मैं छठी या सातवीं क्लास में थी तब पापा मिनिस्टर बने थे. उसके बाद हमारी सबकी लाइफ में काफी बदलाव आए थे. मैं कभी भी कहीं भी जाती थी तो सिक्योरिटी और गनर्स मेरे साथ रहते थे. बल्कि मेरे स्कूल में भी वे मेरे पीछे-पीछे आते थे. स्कूल में सब मुझे अजीब तरीके से देखते थे इन सब चीजों से मैं काफी घबरा गई थी."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
उन्होंने आगे कहा, "मैंने फिर निर्णय लिया था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं स्कूल छोड़ दूंगी. मैं स्कूल के बाद फिर घर गई और मां को सब बताया. जिसके बाद से मुझे आजादी का अहसास हुआ. इसके बाद मैंने कॉलेज अपने घर से काफी दूर चुना जिससे की मैं ट्रेन से ट्रैवल कर सकूं और अपनी आजादी को महसूस कर सकूं." सोनाक्षी के मुताबिक आपको कुछ चीजें खुद सीखनी पड़ती हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी अब 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखाई देंगी, जहां वह सुंदरबेन जेठा माधारपर्य नाम की एक बहादुर सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, प्रणिता सुभाष, नोरा फतेही और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं. यह फिल्म एतिहासिक सच्ची घटनाओं पर आधारित है.