scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा से पहले इन एक्ट्रेसेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके थे फैन्स

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने वजन कम कर खुद की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की है. इसमें श्वेता तिवारी, कश्मीरा शाह, शहनाज गिल, परिणीति चोपड़ा और भूमि पेडनेकर का नाम शामिल है.

Advertisement
X
एक्ट्रेसेस
एक्ट्रेसेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने वर्कआउट पोस्ट शेयर करती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए फोटो पोस्ट की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. दरअसल, फैन्स को सोनाक्षी सिन्हा का ट्रांसफॉर्मेशन चौंका रहा है. सोनाक्षी ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें उन्होंने बताया है कि वह अब घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रही हैं.

Advertisement

लिखा यह फोटो कैप्शन
सोनाक्षी सिन्हा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब डब्ल्यूएफएच आपके लिए वर्कआउट घर से हो जाना होतो आपको घर पर ही रहना चाहिए." फोटो में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा स्पोर्ट्सवियर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वह अपने घर में वर्कआउट करना प्रिफर कर रही हैं. लोग, सोनाक्षी की तारीफ करते हुए उन्हें बता रहे हैं कि उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन से वह कितने खुश हो रहे हैं और यह काफी इंप्रेसिव भी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

फैन्स ने यूं किया रिएक्ट
सोनाक्षी सिन्हा की इस फोटो पर कई फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. यहां तक कि अपूर्व मेहता, धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ ने भी सोनाक्षी सिन्हा की इस फोटो पर कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "अद्भुत, तुम बहुत अलग इंसान लग रही हो सोनाक्षी." वहीं, एक फैन ने सोनाक्षी को कहा कि वह डुप्लीकेट सोना लग रही हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने सोनाक्षी की इस फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाई हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने वजन कम कर खुद की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की है. इसमें श्वेता तिवारी, कश्मीरा शाह, शहनाज गिल, परिणीति चोपड़ा और भूमि पेडनेकर का नाम शामिल है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी एक ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर की हैं, जिसे देखकर फैन्स चौंक रहे हैं. वह स्पोर्ट्सवियर में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

श्वेता तिवारी- एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी ने 10 किलो वजन कम किया है. वह अक्सर अपने वेट लॉस एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. हाल ही में श्वेता ने अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी जो काफी वायरल हुई. 

कश्मीरा शाह- टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट और चैलेंजर रहीं कश्मीरा शाह भी दो बच्चों की मां हैं. लॉकडाउन के दौरान इन्होंने भी काफी वजन कम किया है. कश्मीरा अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. 

शहनाज गिल- टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट शहनाज गिल का भी ट्रांसफॉर्मेशन काफी खतरनाक नजर आता है. शो के बाद उन्होंने लॉकडाउन के दौरान काफी वजन कम किया. वह करियर में ऊचाइयां छू रही हैं. उनका कहना है कि अगर वजन कम वह न करतीं तो करियर में स्कोप भी कम हो जाता. शहनाज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement

भूमि पेडनेकर- फिल्म 'दम लगा के हइशा' में भूमि पेडनेकर, एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई थीं. यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. फिल्म के बाद भूमि ने करीब 21 किलो 4 महीने में कम किया. उनके लिए यह बड़ी अचीवमेंट थी. भूमि आज भी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट पोस्ट शेयर करती हैं. 

परिणीति चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी काफी वजन कम कर चुकी हैं. इन्होंने एक महीने में 10 किलो वेट लॉस किया था. डीटॉक्स डायट और हेल्दी खाना इनके मील्स में शामिल होता था. 

 

Advertisement
Advertisement