scorecardresearch
 

Film Wrap: इकलौती बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी से भाईयों ने बनाई दूरी, लव बोले- वक्त दो बता दूंगा वजह

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी छाई रही. एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल से 23 जून को सिविल मैरिज की. इस शादी में तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे लेकिन एक्ट्रेस के दोनों भाई लव-कुश इस सेलिब्रेशन से दूर दिखे.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल अपनी शादी के रिसेप्शन में।
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल अपनी शादी के रिसेप्शन में।

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी छाई रही. एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल से 23 जून को सिविल मैरिज की. इस शादी में तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे लेकिन एक्ट्रेस के दोनों भाई लव-कुश इस सेलिब्रेशन से दूर दिखे. दोनों में से कोई भी शामिल नहीं हुआ. हर किसी को ये बात हैरान कर देने वाली लगी. सवाल उठे तो लव ने लोगों से उन्हें एक दो दिन का वक्त देने को कहा ताकि वो वजह बता सकें. हालांकि सोनाक्षी की शादी में पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा मौजूद दिखीं. दोनों ने बेटी की शादी की फॉर्मैलिटीज में पूरा साथ दिया. शादी के दिन सोनाक्षी ने मां पूनम की पुरानी साड़ी पहनी थी. पढ़ें और क्या हुआ हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

जहीर की हुईं सोनाक्षी, शादी के बाद ट्रोलिंग के डर से किया ये काम, शत्रुघ्न बोले- मेरी बेटी को...

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को बहुत-बहुत बधाई! 7 साल की डेटिंग के बाद आखिर दोनों शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गए.

अमिताभ के सीन देखकर 'कल्कि 2898 AD' के लिए राजी हुए कमल हासन, शेयर की 'सुप्रीम यास्किन' की डिटेल्स

इंडियन सिनेमा में लेजेंड का दर्जा रखने वाले एक्टर कमल हासन इन दिनों फिल्म फैन्स के दिलो-दिमाग पर छाए हुए हैं. वजह है, फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में उनका लुक. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस बिग बजट फिल्म में कमल नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं. 'कल्कि 2898 AD' के रिलीज ट्रेलर में उनका लुक देखने के बाद लोगों के मुंह खुले रह जा रहे हैं. 

'1-2 दिन दीजिए मुझे, बता दूंगा वजह', सोनाक्षी की शादी में नहीं आने पर बोले भाई लव

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा की शादी का जबरदस्त हाईप रहा. इस शादी से क्या उनका परिवार नाराज था? शुरुआत में ये सबसे बड़ा सवाल बना. रिपोर्ट में लव सिन्हा का पहला रिएक्शन भी बताया गया है. उन्होंने बहन की शादी स्किप करने का जवाब देने के लिए वक्त मांगा है.

क्यों सोनाक्षी स‍िन्हा की वेड‍िंग फोटोज को देखकर नाराज हैं सिंगर क्षितिज आनंद, मांगा क्रेड‍िट, जानें पूरा मामला

23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी की. जैसे ही सोनाक्षी मिस से मिसेज बनीं, फैंस फर्स्ट वेडिंग फोटोज का इंतजार करने लगे. थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस ने फैंस की मुराद पूरी की. जहीर संग सिविल वेडिंग की खूबसूरत फोटो शेयर की. एक प्यारा सा पोस्ट लिखा और साथ ही अपने प्यार को बयां करते हुए रोमांटिक सॉन्ग 'आफरीन आफरीन' बैकग्राउंड में लगाया.

'नाना पाटेकर झूठे हैं' एक्टर के बयान पर तनुश्री का जवाब, बोलीं- वो डर गए क्योंकि साइडलाइन कर दिया गया

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहा पुराना विवाद फिर से चर्चा में आ गया है. नाना ने सालों बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें तनुश्री के सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा. ये बात तनुश्री को बेहद चुभी. एक्ट्रेस ने नाना के जवाब पर रिएक्ट किया और कहा कि- वो बहुत झूठे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement