scorecardresearch
 

पति-पत्नी बने सोनाक्षी-जहीर, शादी की पहली तस्वीर आई सामने, एक्ट्रेस बोली- आज से 7 साल पहले...

सोनाक्षी और जहीर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज से 7 साल पहले (23.06.2017) को हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखा था. प्यार एक खूबसूरत फॉर्म में और बस तय कर लिया था कि साथ रहेंगे. इस प्यार ने बहुत सारी मुश्किलें पार की हैं.

Advertisement
X
जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा
जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की. सोशल मीडिया पर कपल ने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी और जहीर ने शादी पर अपना लुक काफी सिंपल रखा था. 

Advertisement

सोनाक्षी ने शेयर कीं फोटोज
सोनाक्षी और जहीर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज से 7 साल पहले (23.06.2017) को हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखा था. प्यार एक खूबसूरत चीज होती है. और हम दोनों ने उसी दिन बस तय कर लिया था कि आज के बाद साथ रहेंगे. हमारे इस प्यार ने बहुत सारी मुश्किलें पार की हैं. हमारे दोनों परिवारों की ब्लेसिंग्स और दोनों भगवान के आशीर्वाद की बदौलत हम यहां तक आ पाए हैं. हम पति-पत्नी बन चुके हैं. सोनाक्षी और जहीर- 23.06.2024.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. अब दोनों ने रिश्ते को नाम दे दिया है. वेडिंग सेरेमनी पर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के अलावा कुश सिन्हा मौजूद रहे. इसके अलावा जहीर का पूरा परिवार था. बेस्टफ्रेंड साकिब सलीम, हुमा कुरैशी समेत आयुष शर्मा, सिद्धार्थ और अदिति राव हैरी भी शादी अटेंड करने के लिए पहुंचे थे. 

Advertisement

अब सोनाक्षी और जहीर का वेडिंग रिसेप्शन है जो कि मुंबई के आलीशान रेस्त्रां में हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें करीब 1000 मेहमान पहुंचने वाले हैं जो कपल को बधाई देने के साथ आशीर्वाद भी देंगे. कहा जा रहा है कि रिसेप्शन में सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत तब्बू भी आएंगी. पार्टी सुबह 4 बजे तक चलने वाली है. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि डीजे गणेश का कहना है. क्योंकि वो इसमें परफॉर्म करने वाले हैं. बॉलीवुड सॉन्ग्स पर हर कोई थिरकता नजर आएगा. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा को हाल ही में वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया, जहां उन्होंने फरीदन का किरदार निभाया. वहीं, जहीर इकबाल जल्द ही आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' में कैमियो रोल में नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement