कोरोना काल के दौर के बीच सोनाली बेंद्र शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. उन्होंने महामारी के दौरान शूटिंग के कुछ पलों को फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटिंग पर प्रोफेशनल्स पूरी सावधानी के साथ अपना काम कर रहे हैं. सोनाली बेंद्र के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे घर से निकल कर शूटिंग स्पॉट पर जा रही हैं. इसके बाद वे सैनिटाइजेशन बूथ में एंटर करती हैं, मेकअप रूम में घुसने से पहले अपना तापमान चेक करती हैं. इसके बाद पीपीई किट्स में मौजूद प्रोफेशनल्स उनका मेकअप करते हैं.
इसके बाद इस वीडियो क्लिप में शूटिंग के मोमेंट्स दिखते हैं. इस दौरान देखा जा सकता है कि हर कोई कोरोना काल के चलते पूरी सावधानियां बरत रहा है. इससे पहले सोनाली ने बताया था कि लॉकडाउन के चलते वे टेक्नोलॉजी में काफी अच्छी हो गई हैं और उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान काफी नई चीजें सीखी हैं.
लॉकडाउन में कई चीजें सीख रही हैं सोनाली
इससे पहले सोनाली ने अपनी लॉकडाउन की गतिविधियों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि सब जानते हैं कि मैं टेक्नीकली चैलेंज्ड हूं लेकिन इस लॉकडाउन ने मेरे लिए कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा और मैं भी अब इसे पसंद करने लगी हूं. अब मैं खुद ही समझ लेती हूं कि जूम कॉल्स पर लॉग ऑन कैसे करना है और इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाना है.
सोनाली ने आगे कहा कि मैं हर एक दिन वो चीजें कर रही हूं जो मैं हमेशा से करना चाहती थी. मैं इन दिनों योग सीख रही हूं और मुझे इसमें काफी मजा आ रहा है. मैंने 15-20 मिनट की प्रैक्टिस से शुरू किया था और अब मैं एक घंटे तक कर लेती हूं. सोनाली ने सेशन के दौरान बनाया कि उन्हें खुद अपने लिए स्मूदी बनाना और साइंस फिक्शन बुक्स पढ़ना पसंद है. एक्ट्रेस ने कहा था कि लोगों को इस वक्त में ये स्वीकार करने की जरूर है कि दुनिया बदल गई है और हमें घर में रहना चाहिए.