scorecardresearch
 

OTT डेब्यू पर Sonali Bendre ने शेयर किया एक्सपीरियंस, बोलीं- 'लगा फिर से हुई करियर की शुरुआत'

सोनाली बेंद्रे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे बिजनेस के लिहाज से फिल्म इंडस्ट्री बेहतरी की ओर बढ़ रही है. अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा कि नई चीजें सीखना बेहतर है, और इसके लिए उन्हें फिर से शुरु से शुरुआत करनी पड़ी.

Advertisement
X
Sonali bendre
Sonali bendre
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनाली का डेब्यू
  • जर्नलिस्ट के किरदार में सोनाली
  • लंबे समय बाद किया कमबैक

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) 90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके हिट गानों पर ना जाने कितने ही लोग आज भी थिरकते हैं. यूं तो एक्ट्रेस हमेशा ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं हैं, लेकिन अब सोनाली एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से एक्टिंग करियर में वापसी की है. सोनाली इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म से डेब्यू कर धमाल मचा रही हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोनाली ने इस बारे में बताया और साथ ही अपने को-स्टार्स जयदीप अहलावत और श्रेया पिलगांवकर के साथ के अनुभव भी शेयर किए. 

Advertisement

कैसा रहा लंबे समय बाद कैमरा फेस करने का एक्सपीरियंस? 
सोनाली ने ओटीटी डेब्यू को लेकर कहा- 'जीवन में पहली बार मुझे एक बंधी हुई स्क्रिप्ट मिली. इसलिए मैं आपको बता नहीं सकती कि यह मेरे लिए कितना रोमांचक था. मुझे एक्चुअल में पूरी स्क्रिप्ट मेरे हाथ में पहले ही मिल गई थी ताकि मैं उस पर काम कर सकूं. मैंने सच में इस पूरी प्रक्रिया का आनंद लिया. जिस तरह से इंडस्ट्री में अब काम हो रहा है, मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरे पति गोल्डी बहल ने हमेशा मुझसे कहा, 'जिस तरह से हम अभी काम करते हैं, आप वास्तव में उसका आनंद लेंगे. आपको उस पर वापस जाना होगा.' मुझे यह बात पसंद आई कि मुझे एक बंधी हुई स्क्रिप्ट मिली, सेट पर बातचीत, कोलैबोरेशन फील, पूरी टीम स्पिरिट, यह अद्भुत था.'

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

इतने कीमती हैं Shah Rukh Khan के सिल्वर स्नीकर्स, कीमत जान रह जाएंगे हैरान


द ब्रोकन न्यूज में एडिटर-इन-चीफ अमीना कुरैशी के कैरेक्टर की कैसे तैयारी की? 

सोनाली ने बताया, 'एक बार मेरी लाइनें मिल जाने के बाद, न्यूज रूम के लिंगो में ढलना आसान था. लेकिन मैं बताना चाहती हूं, जब शहर में शो के होर्डिंग्स लगे तो मेरे बेटे ने कहा, 'मम्मा, ऐसा लगता है कि आप मुझे घूर रहे हो.' मेरे बेटे का कहना ऐसा था कि ये ऐसा है जैसे मैं पूछ रही हूं कि क्या आपने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. मेरे पति और मेरा बेटा मेरी टांग खींच रहे थे. उन्होंने कहा कि हम आपको एक सख्त इंसान के रूप में जानते हैं. गोल्डी ने कहा कि मेरे हाव-भाव ऐसे लग रहे हैं जैसे मैं बोल रही हूं, 'अब तुमने क्या खाया है?''

'हम बहुत रीडिंग करते थे. एक समय ऐसा भी था जब मैं एक सीन कर रही थी और डायरेक्टर कहते थे कि वह मेरी परफॉरमेंस के आधार पर उस सीन पर फिर से काम करना चाहते हैं. तो, वह सब हुआ. टेबल रीडिंग ने इस में मेरी काफी मदद की.'

'रूह बाबा' का पिंक मास्क, 'मंजुलिका' की खूबसूरत स्माइल, BTS फोटो पर 'डरना मना है'
 

Advertisement

कैसा था को-स्टार्स के साथ का एक्सपीरियंस
श्रेया पिलगांवकर और जयदीप अहलावत के साथ काम करने को लेकर सोनाली बेंद्रे ने हंसते हुए कहा- ओह माय गॉड, मुझे बता रहे हो? मैं बहुत डरी हुई थी. ओटीटी की बात करें तो वे ओटीटी के दिग्गज हैं. वे जानते हैं कि क्या करना है और वे जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है. मेरे लिए, यह फिर से शुरु करने जैसा था और मैं इसे लेकर बहुत नर्वस थी.

सोनाली ने हाल ही में डीआईडी लिटिल मास्टर्स की शूटिंग खत्म की है. सोनाली ने कहा कि वो पूरी टीम को बहुत मिस करने वाली हैं. शो खत्म होने के बाद और ओटीटी रिलीज के बाद सोनाली खुद को टाइम देना जरूरी समझती हैं. उसके बाद ही फिर किसी प्रोजेक्ट पर  काम शुरु करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement