90 के दशक में बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाने वाली सोनम खान, अब फिर से इंडस्ट्री में वापसी करने का मन बना रही हैं. ऋषि कपूर के साथ बीच पर सिजलिंग लुक से घायल कर देने वाली सोनम ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो काफी पहले वापसी करना चाहती थीं, लेकिन हो नहीं पाया. सोनम ने बताया कि उन्होंने कम उम्र में ही अचानक बॉलीवुड को अलविदा क्यों कह दिया था?
अंडरवर्ल्ड से नाता
आपने त्रिदेव फिल्म का फेमस गाना ओए...ओए...नजर ने किया है इशारा, तो सुना ही होगा. उस गाने से ही सोनम ने लोगों के दिलों पर ऐसा जादू बिखेरा था कि माधुरी और संगीता को तो जैसे भूल ही गए थे. लेकिन सोनम ने अचानक बॉलीवुड की दुनिया को बाय-बाय कहकर हैरान कर दिया था. सोनम का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ भी जोड़ा जाता रहा था. माना जाता है कि सोनम इसी वजह से देश छोड़कर चली गई थीं.
TOI को दिए इंटरव्यू में सोनम ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर से पर्दा हटाया. सोनम ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वो फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी डेब्यू करना चाहेंगी. सोनम ने बताया वो फाइनली मुंबई वापस आ गई हैं. सोनम ने कहा- मैं तीन साल पहले ही वापसी करना चाहती थी, लेकिन ये हो नहीं पाया, फिर कोविड भी आ गया. यहां वापस चीजें सेटअप करने में काफी समय लग गया. मैं हमेशा ही परिवार की छाया में रही हूं. लेकिन आज यही है, पास्ट की बातें पास्ट में जाने देते हैं.
सोनम ने कहा कि बॉलीवुड छोड़ने की वजह मेरी शादी थी. त्रिदेव के मेकर राजीव राय से मैंने शादी की थी, वो भी बहुत कम उम्र में. राजीव पर एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी वजह से सोनम को भारत छोड़कर लॉस एंजेलिस जाना पड़ा था. इसके बाद वे स्विटजरलैंड में सेटल हुए. लेकिन फिर 15 साल के सेपरेशन के बाद दोनों का डायवोर्स हो गया. सोनम और राजीव का एक बेटा भी है. माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन के इन्वॉल्वमेंट की वजह से ही दोनों के अलग होने की नौबत आई.
14 साल की उम्र में किया डेब्यू
सोनम ने अपने शुरुआती दौर को याद करते हुए बताया- जब मैंने 1988 में यश चोपड़ा कि फिल्म विजय से अपने करियर की शुरुआत की थी, तो मेरे पास नए ऑफर्स की लाइन लग गई थी. मुझे जरा भी स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था. इसके बाद त्रिदेव , मिट्टी और सोना से मुझे रातों रात पॉपुलैरिटी मिल गई. लेकिन फिर मैंने शादी कर ली. मुझे नहीं पता उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा था. मैं अपना एक परिवार चाहती थी. मैं उस समय सिर्फ 17 साल की थी. मैं बहुत नादान थी.
सोनम 50 साल की हो गई हैं, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़े भी 30 साल हो चुके हैं. फिल्मी दुनिया के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा- मेरे लिए इंडस्ट्री हमेशा सपोर्टिव रही है. मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मेरे मन में कोई रिग्रेट्स या कम्प्लेंट्स नहीं हैं. सबको पता था मैं कितनी यंग हूं, सब मुझे उस वक्त बच्चे की तरह की ट्रीट करते थे. मैंने पिछले तीस सालों में पूरी दुनिया के चक्कर काट लिए हैं. और ये पूरा वक्त मैंने अपने बेटे गौरव राय को दिया है. वो ही मेरी जिंदगी है.
सोनम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट का नाम सोनम में लॉस्ट एंड फाउंड रखा है. अपने बारे में बताते हुए सोनम ने बायो में लिखा- मैंने 14 साल की उम्र में मूवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और 17 में रिटायर हो गई. 18 साल की उम्र में कहीं खो गई. तीन दशक के बाद वापस मिली हूं. सोनम एक्टर रजा मुराद की भतीजी हैं. उनका असली नाम बख्तावर खान है.