सनम तेरी कसम की बॉक्स ऑफिस पर सेकेंड टाइम में धमाकेदार सक्सेस के बाद हर्षवर्धन राणे का क्रेज एक बार फिर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वो एक और रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं. लेकिन इस फिल्म में उनके साथ पंजाब की सुपर स्टार सोनम बाजवा रोमांस करती दिखेंगे.
ईश्क में दीवानगी की हद पार कर देने वाली फिल्म 'दीवानियत' का ऐलान कर मोशन टीजर जारी किया गया. इसे देख फैंस अपनी एक्साइटमेंट को संभाल नहीं पा रहे हैं.
'दीवानियत' का ऐलान
टीजर की शुरुआत एक लाल गुलाब से होती है, लेकिन उसे एक खून भरे हाथों मे थामा हुआ है. इसके बाद उसे आग लगाकर जला दिया जाता है. बैकग्राउंड में सोनम बाजवा की आवाज में एक बहेतरीन शायरी कही गई है, जो दिल टूटे आशिकों के प्यार और नफरत की हद को जताती है.
सोनम कहती हैं, 'तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है, जिसे तू प्यार कर रहा है वो हर हद की हद है. जल जाऊंगी, मिट जाऊंगी, पर खाती हूं मैं कसम, तेरे ईश्क में झुक जाऊं मैं नहीं वो सनम. तेरे लिए मेरे दिल में मोहब्बत नहीं नफरत है, तुझे तबाह जो कर देगी वो मेरी दीवानियत है.'
सोनम के बॉलीवुड सफर की शुरआत
सोनम ने फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा- दीवानियत में प्यार की आग लाने के लिए बहुत थ्रिल्ड हूं. जुनून और दिल टूटने की एक गहन गाथा, जिसमें अमेजिंग हर्षवर्धन राणे भी साथ हैं. फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं विकिर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जा रही है. सोनम नें बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन 'दीवानियत' को साल 2025 के अंत में रिलीज किया जाएगा.
यूजर्स ने शो किया एक्साइटमेंट
सोनम बोलीं- प्यार के इस पागलपन को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकते. बता दें, सोनम की आवाज में झलकता दर्द फैंस के दिलों तक पहुंचने में भी कामयाब रहा है. यूजर्स कमेंट कर अपना एक्साइटेमेंट शो कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- ये तो बहुत अमेजिंग है. हर्ष और सोनम की जोड़ी सच में कमाल लगेगी. इस फिल्म का तो टीजर ही इतना दमदार है, फिल्म कितनी गजब होगी.
बता दें, सोनम बाजवा टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में इसका ऐलान किया गया था. फिल्म की रिलीज डेट 5 सितंबर की रखी गई है. सोनम पंजाबी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, अब उन्हें बॉलीवुड में अपना चार्म बिखेरते देखने के लिए सभी एक्साइटेडट हैं. वहीं हर्षवर्धन राणे आखिरी बार सावी में दिखे थे, उनके खाते में फिलहाल कुन फाया कुन भी है.