बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपनी सोलो हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वो इन दिनों अपनी हिट फिल्म फ्रैंचाइज 'बागी' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म 'बागी 4' का एक अनाउंसमेंट पोस्टर भी जारी किया था. फिल्म में उनके साथ कौन लीड हिरोइन होंगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ था. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की फीमेल लीड को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है.
'बागी' में टाइगर संग सोनम बाजवा
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस 'नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन' ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'बागी 4' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम बाजवा को उनकी फिल्म की फीमेल लीड के तौर पर साइन कर लिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हाउसफुल युनिवर्स की हंसी से बागी युनिवर्स के एक्शन तक, सोनम बाजवा यहां सारी महफिल लूटने आ गई हैं. आपका बागी 4 के रिबेल लीग में स्वागत है.' सोनम 'बागी 4' से पहले साजिद नाडियाडवाला की ही कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगी.
देखें पोस्ट:
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के मेन 'खलनायक' यानी संजय दत्त का भी पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में एक्टर काफी खूंखार दिखाई दे रहे थे. खून से सने हुए कपड़ों और लंबे बालों में उनका लुक काफी खतरनाक था, लेकिन फिल्म के लिए सभी का इंट्रेस्ट बना रहा था. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. इस फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ए. हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
साजिद नाडियाडवाला का 2025 प्लान
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के लिए साल 2025 काफी खास होने वाला है. साल 2025 में उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें से एक फिल्म उनकी सलमान खान के साथ भी है. उनकी तीन फिल्में 'सिकंदर', 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' काफी बड़ी बजट की फिल्में है, और उन्हें इन फिल्मों से काफी उम्मीदें भी है. सलमान खान पिछले काफी समय से एक बड़ी हिट नहीं डिलिवर कर पाए हैं और अब उनका गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ आना एक बड़ा दांव हो सकता है जो साजिद नाडियाडवाला ने खेला है. इसके अलावा उनकी बाकी दोनों फिल्में एक हिट फिल्म फ्रैंचाइजी का पार्ट है जिससे उम्मीद है कि वो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म करेंगी.