scorecardresearch
 

आनंद को बताया बदसूरत, सोनम को किया हेट मैसेज, एक्ट्रेस ने भी दिया जवाब

सोनम ने इस हेट मैसेज का काफी मैच्योर तरीके से जवाब दिया. उन्होंने इस ब्लॉगर को टैग करते हुए लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें इस पोस्ट के बाद फॉलोअर्स मिल जाएंगे जिसकी तुम उम्मीद कर रही हो क्योंकि मुझे पता है कि ऐसा करके तुम मेरी अटेंशन चाहती थी.

Advertisement
X
आनंद आहूजा और सोनम कपूर आहूजा
आनंद आहूजा और सोनम कपूर आहूजा

सोनम कपूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अक्सर अपने खिलाफ हेट मैसेजेस का जवाब देती रही हैं. हाल ही में सोनम ने एक बार फिर एक अमेरिकी ब्लॉगर को जवाब दिया है. दरअसल स्तुति शाह नाम की इस ब्लॉगर ने सोनम कपूर को हेट मैसेज किया था जिसका जवाब सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिया है. 

Advertisement

इस ब्लॉगर ने लिखा था- इस बात की ज्यादा संभावना है कि तुम इस मैसेज को ना पढ़ो. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए. तुम पितृसत्ता और फेमिनिज्म को लेकर फेक बातें करती हो. तुम्हारी जैसी महिलाएं समाज में नेगेटिविटी लाती हैं. तुम अपने पिता के बगैर कुछ नहीं हो और मैं खुश हूं कि भारतीय समुदाय और भारतीयों ने ये एहसास करना शुरू कर दिया है और तुम जैसी एक्ट्रेसेस को इग्नोर करना शुरु कर दिया है. तुम्हें ये भी नहीं पता कि एक्टिंग कैसे की जाती है. तुम नेपोटिज्म की प्रोडक्ट हो. एक और चीज- तुम्हें लगता है कि तुम्हारा पति हॉट है? मुझे लगता है कि तुम्हें ध्यान से उसे देखना चाहिए क्योंकि मेरे हिसाब से वो बेहद बदसूरत है. 

सोनम कपूर ने भी दिया जवाब 

Advertisement

हालांकि सोनम ने इस हेट मैसेज का काफी मैच्योर तरीके से जवाब दिया. उन्होंने इस ब्लॉगर को टैग करते हुए लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें इस पोस्ट के बाद फॉलोअर्स मिल जाएंगे जिसकी तुम उम्मीद कर रही हो क्योंकि मुझे पता है कि ऐसा करके तुम मेरी अटेंशन चाहती थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy happy birthday, Nandu didi. Keep shining, my love! Wishing you nothing but the best! ✨

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोनम ने आगे कहा कि ये लड़की एक इंफ्ल्यूएंजर है जो अमेरिका में रहती है और मुझे इतनी भद्दी बातें कह रही है. क्या इसी तरह लोगों का दिमाग काम करता है? ऐसी नफरत देखकर दुख होता है. अपने दिल में ये लोग कैसे इतनी नफरत लेकर चलते हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों का मकसद अटेंशन पाना होता है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं उसे टैग कर रही हूं क्योंकि मैं उम्मीद करती हूं कि जो भी इस महिला को चाहिए, अगर मैं उसे उपलब्ध करा दूंगी तो वो शायद अपने दिल में कम नफरत लेकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ेगी. सोनम कपूर ने ये भी कहा कि वे अपने इनबॉक्स से पॉजिटिव मैसेज भी शेयर करेंगी ताकि वे ये साबित कर सकें कि दुनिया में नफरत से ज्यादा पॉजिटिविटी मौजूद है. 

 

Advertisement
Advertisement