scorecardresearch
 

ड्रीमी है Sonam Kapoor की गोद भराई का फंक्शन, देखें कैसा था अंदर का नजारा

सोनम कपूर के बेबी शॉवर की फोटोज देखने के बाद आपको भी इस बात पर यकीन हो जायेगा कि समय काफी तेजी से भागता है. एक्ट्रेस की गोद भराई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement
X
लियो कल्याण, सोनम कपूर
लियो कल्याण, सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
  • स्टाइलिश सोनम का स्टाइलिश बेबी शॉवर

कभी-कभी वक्त काफी तेजी से भागता है. ऐसा लगता है कि मानो जैसे पल भर में इतना कुछ कैसे हो सकता है. जैसे कुछ समय पहले ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी प्रेग्रेंसी की अनाउंसमेंट की थी. लंदन की सड़कों पर उन्हें बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वहीं अब वो पल भी आ चुका है जब सोनम कपूर के बेबी शॉवर की रस्म पूरी हो चुकी है. 

Advertisement

सोनम कपूर की गोद भराई
सोनम कपूर के बेबी शॉवर की फोटोज देखने के बाद आपको भी इस बात पर यकीन हो जायेगा कि समय काफी तेजी से भागता है. एक्ट्रेस की गोद भराई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो चुकी हैं. खैर, इस पर बाद में बात होगी. उससे पहले देखते हैं कि बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा का बेबी शॉवर कैसा रहा. 

सोनम कपूर बेबी शॉवर
सोनम कपूर बेबी शॉवर पिक

'Rocket Jawaani' में दिखेगा Akshara Singh का रॉकिंग अंदाज, गर्दा उड़ाने को तैयार हैं भोजपुरी क्वीन

सोनम कपूर का बेबी शॉवर बिल्कुल किसी सपने के सच होने जैसा रहा. जिंदगी के खास मौके पर सोनम कपूर ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस नजर आ रहीं थीं. बेबी शॉवर को दिलचस्प बनाने के लिये आर्टिस्ट लियो कल्याण को भी बुलाया गया था, जिन्होंने लाइव परफॉर्मेंस देकर वहां मौजूद हर गेस्ट को खूब एंटरटेन किया. 

Advertisement

एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा क्या कह दिया कि छिड़ गया विवाद

सोनम कपूर बेबी शॉवर पिक

लियो कल्याण ने इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर के साथ फोटोज भी शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो भी शेयर किया है. लियो कल्याण लिखते हैं, 'बॉलीवुड में एक स्पाइस गर्ल. मैंने अभी-अभी सोनम कपूर की गोद भराई में परफॉर्म किया है कि जीवन क्या है?'. बेबी शॉवर की इनसाइड फोटोज में सोनम कपूर का हंसता हुआ चेहरा देख कर पता चल रहा है कि वो अपने बेबी के लिये कितनी एक्साइटेड और खुश हैं. 

सोनम कपूर बेबी शॉवर पिक
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leo Kalyan (@leokalyan)

सोनम कपूर के बेबी शॉवर की इनसाइड फोटोज में देख कर कहा जा सकता है कि फंक्शन में हर मेहमान का खास ध्यान रखा गया है. खाने-पीने की चीजों से लेकर डेकोरेशन तक सब कुछ बहुत ही उम्दा था. इसके अलावा सभी की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. बेबी शॉवर के मौके पर सोनम कपूर के साथ उनकी बहन रिया कपूर भी मौजूद थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इनसाइड फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज और वीडियोज देख कर ये कहना पड़ेगा कि सोनम कपूर का बेबी शॉवर उनकी तरह एकदम परफेक्ट था. अब इंतजार है तो बस सोनम के घर नन्हें मेहमान आने का. 

 

Advertisement
Advertisement