scorecardresearch
 

जोर-शोर से Sonam Kapoor के बेबी शावर की तैयारी, पहनेंगी मां सुनीता कपूर की जूलरी

सोनम कपूर परिवार की देखरेख में प्रेग्नेंसी का लास्ट सेमिस्टर एन्जॉय करने वाली हैं. कुछ ही महीनों में वह मां बन जाएंगी. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सोनम कपूर के बेबी शावर में कई गेस्ट्स आने वाले हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस का 17 जुलाई को बेबी शावर होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. खबर है कि सोनम कपूर का बेबी शावर उनकी मासी कविता सिंह के घर होगा. इस बेबी शावर में करीबी दोस्त और परिवार के सभी लोग शामिल रहेंगे. फैमिली इस सेलिब्रेशन को लेकर बेहद ही एक्साइटेड है. सोनम कपूर की मासी का घर बांद्रा में है. सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कई सेलेब्स को इन्विटेशन भेजे गए थे. 

Advertisement

सोनम पहनेंगी मां सुनीता की जूलरी
सोनम कपूर परिवार की देखरेख में प्रेग्नेंसी का लास्ट सेमिस्टर एन्जॉय करने वाली हैं. कुछ ही महीनों में वह मां बन जाएंगी. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सोनम कपूर के बेबी शावर में कई गेस्ट्स आने वाले हैं. इसकी एक लिस्ट भी जारी हुई थी, जिसमें मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और जैकलीन फर्नांडिस शामिल होने वाले हैं. सोनम कपूर, डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा बनाया आउटफिट पहनेंगी. सोनम अपनी शादी के समय की ही तरह इस बार भी अपनी मां की जूलरी बेबी शावर पर पहनेंगी. यह कुछ नहीं, एक्ट्रेस का अपनी मां के प्रति प्यार है. इसके अलावा सोनम के बेबी शावर पर पूजा ढिंगरा स्पेशल थीम केक तैयार करेंगी. 

सोनम कपूर के बेबी शावर पर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी शिरकत कर सकती हैं. आलिया भट्ट भी मां बनने वाली हैं. वह अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. कुछ ही दिनों पहले आलिया भट्ट जर्मनी से लौटी हैं. वह वहां पर हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं. इसके अलावा बेबी शावर में अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर समेत सारे कजन्स इसमें शामिल होंगे. 

Advertisement

सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने एक-दूसरे को कई साल तक डेट किया था, इसके बाद साल 2018 में दोनों ने शादी रचा ली थी. कपल ने लंदन में एक ग्रैंड गोद भराई फंक्शन किया था, जिसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. करीबी दोस्तों के साथ कपल ने खूब एन्जॉय किया था. सोनम इस समय प्रेंग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेंस्टर में हैं और डिलीवरी के लिए मुंबई लौट आई हैं. सोनम कपूर के बेबी शावर की थीम बोहिमियन होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement