
दुनियाभर में ईद 2021 मनाई जा रही है. मौजूदा कोविड सिचुएशन को देखते हुए भले ही इस बार त्योहार की चमक जरा फीकी है मगर सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को विश कर रहे हैं साथ ही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ये दुनिया कोरोना मुक्त हो जाए. फिल्म इंडस्ट्री में भी स्टार्स अपने फैंस को ईद की बधाई देते नजर आए. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया का एक गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया. मगर एक यूजर ने उन्हें इस गाने पर ट्रोल कर दिया. सोनम कपूर भी कहां पीछे हटने वाली थीं. एक्ट्रेस को ट्रोल द्वारा कही गई बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने उस शख्स को ब्लॉक ही कर दिया.
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म सांवरिया का सुपरहिट गाना देखो चांद आया शेयर किया जिसमें वे रणबीर कपूर संग नजर आ रही थीं. उन्होंने सॉन्ग शेयर करने के साथ लिखा- मेरे भाइयों और बहनों को ईद की शुभकामनाएं. इसपर कई सारे फैंस ने भी सोनम को ईद की बधाई दी. इस पर यूट्यूबर पूनम और प्रियंका ने कहा कि- हमेशा ये गाना पसंद आता है. ये मास्टरपीस है. इसपर एक शख्स ने पूनम और प्रियंका को टैग करते हुए पूछा कि- सोनम को इस पोस्ट के लिए कितना पैसा मिला होगा?
एक्ट्रेस ने सीधा कर दिया ब्लॉक
सोनम कपूर ने भी इस कमेंट को देखा और उन्हें ये सवाल बिलकुल भी रास नहीं आया. उन्होंने तो शख्स से त्योहार के इस मौके पर बहस करना भी जरूरी नहीं समझा और सीधा ब्लॉक कर दिया. इसके अलावा उन्होंने शख्स पर चिढ़ाने और हैरास करने के संदर्भ में उसे रिपोर्ट भी कर दिया. बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पहले भी ऐसे कई मौके रहे हैं जब एक्ट्रेस को किसी बात पर ट्रोल किया गया हो. एक्ट्रेस आमतौर पर ये सब इग्नोर करना ही पसंद करती हैं मगर कभी-कभी वे रिएक्ट भी करती हैं और ट्रोल्स की बोलती बंद कर देती हैं.
अपनी स्टाइल के बारे में क्या सोचती हैं सोनम कपूर
एक्ट्रेस को कई दफा तो उनके फैशन सेंस को लेकर भी ट्रोल का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक दफा अपनी स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे कभी भी इसलिए कोई आउटफिट कैरी नहीं करती हैं कि दूसरे उन्हें देखें. बल्कि वे ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि ये उनकी खुद की इच्छा होती है. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उन्हें क्या कहेगा. मैं कब क्या पहनूंगी ये पूरी तरह से मेरा खुद का फैसला होता है और किसी से भी प्रभावित होकर मैं ये निर्णय नहीं लेती.
बॉलीवुड सितारों की यादगार ईद, देखें फोटोज
इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द
वर्क फ्रंट पर सोनम कपूर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम ब्लाइंड है. सुजाय घोष के निर्माण और Shome Makhija के निर्देशन में बन रही सोनम कपूर की इस फिल्म में सोनम कपूर एक ब्लाइंड शख्स के रोल में होंगी. फिल्म में वे एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी. इसमें विनय पाठक, पूरब कोहली और Lilette Dubey एक अहम रोल में होंगे. ये मूवी इसी टाइटल से आई साल 2011 की एक साउथ कोरियन फिल्म का रीमेक होगी.