scorecardresearch
 

Sonam Kapoor की ससुराल में हुई चोरी, पुलिस ने बरामद किया कैश और जूलरी

बुधवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में इस मामले को सुलझाया था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपर्णा नाम की एक महिला और उसके पति नरेश को गिरफ्तार किया था. अब चोरी हुई जूलरी और कैश को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ज्वेलर को किया गया अरेस्ट 
  • पुलिस ने बरामद किया पैसा और जूलरी
  • पहले कंपनी संग भी हुआ फ्रॉड

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुराल से चोरी हुई जूलरी और कैश को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने कालका जी के एक ज्वेलर को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ की जूलरी और कैश बरामद किया है. कुछ दिनों पहले ही सोनम कपूर के दिल्ली स्थित ससुराल में करोड़ों रुपयों और जूलरी की चोरी हुई थी. अब यह सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Advertisement

महिला को किया गया था अरेस्ट 

बुधवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में इस मामले को सुलझाया था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपर्णा नाम की एक महिला और उसके पति नरेश को गिरफ्तार किया था. ये महिला सोनम कपूर के ससुराल में नर्स का काम करती थी. उसका पति नरेश अकाउंटेंट है. महिला जुलाई से अक्टूबर के बीच घर में धीरे-धीरे चोरी करती रही. महिला ने जूलरी को एक ज्वेलर को बेचा था. 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने की पुलिस को चोरी की शिकायत मिली थी.

Sonam Kapoor के ससुराल में किसने की करोड़ों की चोरी, पकड़ा गया चोर, पढ़ें डिटेल

घर में थी करोड़ों की चोरी

सोनम कपूर के सास-ससुर दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर रहते हैं. सोनम कपूर की सास का नाम प्रिया आहूजा और ससुर का नाम हरीश आहूजा है. जानकारी के मुताबिक, घर के सदस्यों ने 22 फरवरी को घर में रखी तिजोरी को चेक किया, तो वो खाली था. घर में तकरीबन 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कैश और जूलरी  थी. नर्स अपर्णा घर पर सोनम कपूर की सास की देखभाल करती थी. चोरी 11 फरवरी को हुई थी. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी का केस स्पेशल स्टाफ की चार टीमों को दिया था. स्पेशल स्टाफ की टीमें इस 2 करोड़ 40 लाख की चोरी की जांच में जुटी हुई थी. पहले इस केस की जांच तुगलक रोड थाने की पुलिस कर रही थी. इस मामले में आहूजा परिवार से जुड़े हुए 6 कर्मचारियों से पूछताछ और 6 पूर्व कर्मचारियों की तलाश की गई थी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इस मामले में 3 घरेलू मेड, दो केयरटेकर और एक कुक से पहले ही पूछताछ की गई थी. जानकारी के मुताबिक कमरे में जहां जेवर और कैश रखे थे वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है.

मास्क न लगाने पर ट्रोल हुईं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, पति आनंद ने दिया ये जवाब

पहले कंपनी संग भी हुआ फ्रॉड

इससे पहले सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की कंपनी के साथ फ्रॉड हुआ था. खबर के अनुसार, हरीश की कंपनी से 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी हुई थी. हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित कंपनी शाही एक्सपोर्ट फैक्टर के साथ ये ठगी हुई थी. ठगों ने रिबेट आफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज (ROSCTL) लाइसेंस के जरिए इस ठगी को अंजाम दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement